चाकसू (जयपुर). राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 'पहला सुख निरोगी काया' के मूलमंत्र को व्यापक बनाने के संकल्प के साथ निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ शनिवार को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल से प्रधान पिंकी मीना की ओर से किया गया.
बता दें कि अभियान में राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और अस्पताल के समस्त स्टाफ की ओर से सेटेलाइट अस्पताल से लेकर कोटखावदा मोड़ तक जागरूकता रैली निकाली गई.
इस रैली में जनसंख्या नियंत्रण, टीकाकरण, नशामुक्ति , महिला स्वास्थ्य आदि के नारों से जनता को जागरूक किया गया. निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जीवनशैली में बदलाव लाने और लोगों को जागरूक करने के साथ प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और जनचेतना का कार्य किया जाएगा.
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सौम्य पंडित ने बताया कि अभियान में किशोर स्वास्थ्य (एनीमिया, कुपोषण, मोटापा, माहवारी ,स्वच्छता), टीकाकरण (बच्चों, वयस्कों और गर्भवती महिलाओं), महिला स्वास्थ्य (एनीमिया, कुपोषण, स्तन और बच्चेदानी का कैंसर), वृद्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल (जेरियाट्रिक केयर), जनसंख्या, प्रदूषण ,संक्रमण रोग (मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू आदि) और गैर संक्रामक रोगों (हृदय रोग, रक्तचाप, स्ट्रोक, मधुमेह, कैंसर, किडनी रोग, मोटापा) आदि जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
पढ़ें- अंजुमन तालीमुल मुस्लिम संस्था के लिए चुनाव आज, प्रक्रिया सुबह 9 से 4 बजे तक
बता दें कि इस अभियान में उपखंड अधिकारी ओपी सहारण, विकास अधिकारी बृजेंद्र धाकड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सेटेलाईट चाकसू डॉ. ऋतुराज मीना, स्त्री रोग विशेषज्ञ सीनियर सर्जन डॉ. संतोष बारवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकरलाल प्रजापत, आयुर्वेद डॉ. मीना पंचारिया, यूनानी डॉ.ओपी बसवाल, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक कन्हैया लाल यादव, सुरेंद्र शर्मा आदि ने भी अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की. इधर, कोटखावदा मुख्यालय पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविन्द्र नारोलिया ने भी जागरूकता रैली निकाली.