जयपुर. पूरा विश्व आज यानी 29 सितंबर को 'वर्ल्ड हार्ट डे' के रूप में मना रहा है. इस मौके पर राजस्थान में भी जगह-जगह सेमिनार और ब्लड डोनेशन के आयोजन हुए. डॉक्टर्स से लेकर राजनीतिज्ञों ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड हार्ट डे से जुड़े पोस्ट किए, लेकिन इससे इतर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को ये जानकारी नहीं कि आज वर्ल्ड हार्ट डे है.
चिकित्सा मंत्री बोले- जानकारी में नहीं : कोरोना काल के बाद बुजुर्ग से लेकर युवा तक के चलते-फिरते, नाचते-खेलते हार्ट अटैक के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते पूरे विश्व में इस पर मंथन होने लगा है. शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से वर्ल्ड हार्ट डे को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उनका हैरानी भरा जवाब आया. मंत्री परसादी लाल से कहा गया कि आज विश्व हृदय दिवस है, तो उन्होंने सवाल दोहराने को कहा. इसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि उनकी जानकारी में नहीं है.
-
हृदय रोग आज दुनियाभर में एक गंभीर बीमारी के रूप में चुनौती बन चुका है, जिसका इलाज किसी भी निम्न वर्गीय परिवार के लिए संभव नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब हमारी सरकार ने बच्चों के दिल में भरी थी नई जान !
भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल संचालन कर हृदय रोग से ग्रसित करीब सात… pic.twitter.com/eufgyTbCCy
">हृदय रोग आज दुनियाभर में एक गंभीर बीमारी के रूप में चुनौती बन चुका है, जिसका इलाज किसी भी निम्न वर्गीय परिवार के लिए संभव नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 29, 2023
जब हमारी सरकार ने बच्चों के दिल में भरी थी नई जान !
भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल संचालन कर हृदय रोग से ग्रसित करीब सात… pic.twitter.com/eufgyTbCCyहृदय रोग आज दुनियाभर में एक गंभीर बीमारी के रूप में चुनौती बन चुका है, जिसका इलाज किसी भी निम्न वर्गीय परिवार के लिए संभव नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 29, 2023
जब हमारी सरकार ने बच्चों के दिल में भरी थी नई जान !
भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल संचालन कर हृदय रोग से ग्रसित करीब सात… pic.twitter.com/eufgyTbCCy
एसओजी देगी जवाब : बीते दिनों राज्य सरकार की ओर से आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा की जांच फिलहाल एसओजी में लंबित चल रही है. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को लेकर लगातार कर्मचारी चयन बोर्ड के चक्कर काट रहे हैं. इस संबंध में भी जब चिकित्सा मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने टका सा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एसओजी के पास मामला विचाराधीन है. एसओजी क्लियर कर देगी तो पोस्टिंग दे देंगे. ये आचार संहिता से पहले हो पाएगा या नहीं इसका जवाब भी एसओजी ही देगी.
राजे ने किया पोस्ट : वहीं, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'हृदय रोग आज दुनिया भर में एक गंभीर बीमारी के रूप में चुनौती बन चुका है, जिसका इलाज किसी भी निम्न वर्गीय परिवार के लिए संभव नहीं है. जब हमारी सरकार ने बच्चों के दिल में भरी थी नई जान! भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल संचालन कर हृदय रोग से ग्रसित करीब 7 लाख बच्चों का निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवाया था.