ETV Bharat / state

जयपुर : हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के सामोद पुलिस थाने के एक हेड कांस्टेबल ने पुलिस क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Head constable committed suicide, राजस्थान हिंदी न्यूज
सामोद थाने के हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:13 AM IST

चौमूं (जयपुर). सामोद पुलिस थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने पुलिस थाने में स्थित सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने मौके FSL की टीम को भी बुलाया है.

सामोद थाने के हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सामोद पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल श्रीराम चौधरी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब लगी, जब सुबह सभी पुलिसकर्मी थाने में ड्यूटी पर पहुंच गए लेकिन श्रीराम नहीं पहुंचा. जिसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी उनके क्वार्टर गए तो वहां क्वार्टर अंदर से बंद था. क्वार्टर नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर पुलिसकर्मियों ने देखा तो श्रीराम की कनपटी पर खून लगा हुआ था और सर्विस रिवाल्वर हाथ में थी. पुलिस ने क्वार्टर का किवाड़ तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवाया गया.

यह भी पढ़ें. जयपुर में बदमाशों का आतंक, सरेराह चाकू से गोदकर युवक की हत्या

सूचना पर थानाधिकारी हर्बेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. वहीं मामले की सूचना मिलने पर जयपुर एसपी शंकर दत्त शर्मा, गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत, एसडीएम अभिषेक सुराना, विधायक रामलाल शर्मा मौके पर पहुंचे. मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें- चूरूः जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

मृतक हेडकांस्टेबल के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक श्रीराम रविवार की रात को ही अपने बेटे के ससुराल से पुलिस थाने लौटा था. पिछले कई दिनों से श्रीराम मानसिक तनाव में बताया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर भी जांच कर रही है.

चौमूं (जयपुर). सामोद पुलिस थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने पुलिस थाने में स्थित सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने मौके FSL की टीम को भी बुलाया है.

सामोद थाने के हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सामोद पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल श्रीराम चौधरी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब लगी, जब सुबह सभी पुलिसकर्मी थाने में ड्यूटी पर पहुंच गए लेकिन श्रीराम नहीं पहुंचा. जिसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी उनके क्वार्टर गए तो वहां क्वार्टर अंदर से बंद था. क्वार्टर नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर पुलिसकर्मियों ने देखा तो श्रीराम की कनपटी पर खून लगा हुआ था और सर्विस रिवाल्वर हाथ में थी. पुलिस ने क्वार्टर का किवाड़ तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवाया गया.

यह भी पढ़ें. जयपुर में बदमाशों का आतंक, सरेराह चाकू से गोदकर युवक की हत्या

सूचना पर थानाधिकारी हर्बेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. वहीं मामले की सूचना मिलने पर जयपुर एसपी शंकर दत्त शर्मा, गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत, एसडीएम अभिषेक सुराना, विधायक रामलाल शर्मा मौके पर पहुंचे. मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें- चूरूः जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

मृतक हेडकांस्टेबल के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक श्रीराम रविवार की रात को ही अपने बेटे के ससुराल से पुलिस थाने लौटा था. पिछले कई दिनों से श्रीराम मानसिक तनाव में बताया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.