जयपुर. लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. शराब माफिया लॉकडाउन का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन में अवैध हथकढ़ शराब बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है.
जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 35 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी महंगे दामों पर शराब बेच रहा था. साथ ही एक अन्य महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले में महेश और लाली को गिरफ्तार किया है.
ये पढ़ें: जयपुर: जालूपुरा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित इलाके में लगा कर्फ्यू
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक लॉकडाउन में मौके का फायदा उठाकर महंगे दामों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. विभिन्न थाना इलाकों में लाभ कमाने के उद्देश्य से अवैध हथकढ़ शराब बनाकर बेचे जाने की सूचनाएं मिल रही थी. ऐसे में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हथकढ़ शराब बनाए जाने वाले स्थान और बनाने वाले आरोपियों का पता लगाकर शीघ्र कार्रवाई के लिए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी प्रियंका कुमावत के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम ने हथकढ़ शराब निर्माण कर बेचने की सूचना पर नींदड़ घाटी के पास अचानक दबिश देकर एक व्यक्ति को दबोचा. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कच्ची शराब बनाकर नींदड़ गांव के पास जंगल में बेचना बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 35 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया गया. आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.