ETV Bharat / state

मानेसर वाले विधायक के संबोधन से भड़के हरीश मीणा, बोले- ऐसे तो सरकार रिपीट होना नामुमकिन है

जयपुर में फीडबैक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक राकेश पारीक और हरीश मीणा को डोटासरा ने मानेसर जाने वाले विधायक कहकर रंधावा से मिलवाया तो वे भड़क गए. विधायक हरीश मीणा ने कहा कि ऐसे से सरकार रिपीट होना नामुमकिन होगा.

Harish Meena angry on address of MLA from Manesar
फीडबैक संवाद कार्यक्रम में नाराज हुए विधायक हरीण मीणा
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:03 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायकों के साथ आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का फीडबैक संवाद कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से पायलट कैंप के विधायकों को जिस तरह से इंट्रोड्यूज करवाया गया उससे वे नाराज गए. दरअसल हुआ यह कि पायलट कैम्प के विधायक राकेश पारीक ओर हरीश मीना संवाद कार्यक्रम में पहुंचे तो डोटासरा ने रंधावा से विधायकों को यह कहकर मिलवाया कि ये वही विधायक हैं जो मानेसर गए थे.

रंधावा के सामने ये बात कही तो विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हां हम मानेसर गए थे, लेकिन आलाकमान के सामने अपनी बात रखने और वहीं पर हमसे मिलने के लिए अहमद पटेल, प्रियंका गांधी भी आए थे. इस दौरान विधायक हरीश मीणा ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो इस बार सरकार रिपीट होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. मामले को भांपते हुए प्रभारी रंधावा ने बाद में विधायकों से अकेले में चर्चा की.

पढ़ें. कांग्रेस के फीडबैक का पर्चा लीक, MLA से पूछे धार्मिक, सामाजिक के साथ एंटी इनकंबेंसी से जुड़े सवाल

साल 2020 में पूर्व डिप्टी सीएम और उनके समर्थक विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बगावत कर दी थी. सभी विधायक भी सचिन पायलट के साथ मानेसर चले गए थे. पायलट के साथ जाने वालों में हरीश मीणा, राकेश पारीक भी शामिल थे. जब इस तरह की चर्चा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से छेड़ दी गई तो विधायकों ने प्रभारी के सामने ही अपनी नाराजगी जता दी जिसके बाद रंधावा ने उनका समझाकर बातचीत की.

जयपुर. कांग्रेस विधायकों के साथ आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का फीडबैक संवाद कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से पायलट कैंप के विधायकों को जिस तरह से इंट्रोड्यूज करवाया गया उससे वे नाराज गए. दरअसल हुआ यह कि पायलट कैम्प के विधायक राकेश पारीक ओर हरीश मीना संवाद कार्यक्रम में पहुंचे तो डोटासरा ने रंधावा से विधायकों को यह कहकर मिलवाया कि ये वही विधायक हैं जो मानेसर गए थे.

रंधावा के सामने ये बात कही तो विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हां हम मानेसर गए थे, लेकिन आलाकमान के सामने अपनी बात रखने और वहीं पर हमसे मिलने के लिए अहमद पटेल, प्रियंका गांधी भी आए थे. इस दौरान विधायक हरीश मीणा ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो इस बार सरकार रिपीट होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. मामले को भांपते हुए प्रभारी रंधावा ने बाद में विधायकों से अकेले में चर्चा की.

पढ़ें. कांग्रेस के फीडबैक का पर्चा लीक, MLA से पूछे धार्मिक, सामाजिक के साथ एंटी इनकंबेंसी से जुड़े सवाल

साल 2020 में पूर्व डिप्टी सीएम और उनके समर्थक विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बगावत कर दी थी. सभी विधायक भी सचिन पायलट के साथ मानेसर चले गए थे. पायलट के साथ जाने वालों में हरीश मीणा, राकेश पारीक भी शामिल थे. जब इस तरह की चर्चा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से छेड़ दी गई तो विधायकों ने प्रभारी के सामने ही अपनी नाराजगी जता दी जिसके बाद रंधावा ने उनका समझाकर बातचीत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.