जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में मनचलों से परेशान होकर एक कॉलेज छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा के पिता ने गुरुवार को सांगानेर सदर थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि रोजाना मनचले उनकी बेटी को फोन करते थे और लगातार पीछा करके उसे परेशान किया करते थे. उन्होंने कहा कि दोनों मनचले जबरदस्ती दुष्कर्म करना चाहते थे. ऐसे में उनसे परेशान होकर उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली. वहीं, बता दें कि यह मामला कोर्ट की दखल के बाद सांगानेर सदर थाने में गुरुवार को दर्ज की गई.
जानें पूरा मामला - मामले में सांगानेर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें सूरज और निखिल नाम के दो युवक पर छात्रा को कई दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि दर्ज रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि ये दोनों आरोपी कॉलेज आते जाते समय छात्रा का पीछा किया करते थे और उसे फोन करके भी परेशान करते थे. दोनों ने छात्रा का जीना मुश्किल कर दिया था.
वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी - पिछले साल 2 दिसंबर को जब छात्रा अपनी चचेरी बहन के साथ कॉलेज मार्कशीट लेने गई तो वहां भी दोनों युवक उनका पीछा करते हुए पहुंच गए थे. दोनों ने युवती को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. लेकिन जब युवती ने मना कर दिया तो उसे डराने धमकाने लगे. आरोपियों ने छात्रा से कहा कि वो मोबाइल से उसका वीडियो बना रखे हैं. अगर वो उनकी बात नहीं मानेगी तो वो उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
इसे भी पढ़ें - Nagaur Guddi Murder Case: DNA रिपोर्ट से हुई हत्या की पुष्टि, अब भी पुलिस को शव की तलाश
बताया गया कि आरोपियों ने युवती से जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं मानने पर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगे. जैसे तैसे युवती दोनों युवकों से पीछा छुड़वाकर घर आई. लेकिन घर पहुंचने के बाद भी दोनों आरोपी उसे फोन करके धमकी दे रहे थे. जिससे आजिज आकर उसने 2 दिसंबर 2022 को खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन इस बीच तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि वो सांगानेर सदर थाने की चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई. अब कोर्ट की दखल से करीब दो महीने बाद मामला दर्ज हो पाया है. पिता का आरोप है कि दोनों युवक जबरदस्ती उनकी बेटी से दुष्कर्म करना चाहते थे. साथ ही आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर दबाव बना रहे थे. छात्रा की मौत के बाद उसकी सहेली और चचेरी बहन ने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है.