ETV Bharat / state

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर हनुमान बेनीवाल ने कही यह बड़ी बात

संसद में पेश महिला आरक्षण बिल पर आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Hanuman Beniwal on women reservation bill
आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 9:07 PM IST

दिल्ली/जयपुर. मंगलवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया. प्रधानमंत्री ने भी इस बिल को लेकर अपनी बात कही. इस बीच पक्ष और विपक्ष की तरफ से इस बिल पर अब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला आरक्षण की पक्षधर है. हाल में लाए गए विधेयक में जो प्रावधान किए गए, उसे पढ़ने के बाद यह पता चला कि परिसीमन कार्य के पश्चात यह प्रभावी होगा. जिससे यह जाहिर हो रहा है कि सरकार 2024 के आम चुनाव में इस विधेयक को प्रभावी नहीं कर पाएगी.

बेनीवाल ने उठाए सवाल: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार केवल आने वाले चुनावों में दिखावे के लिए और सेना में अग्निपथ, किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी जैसे देश के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लेकर आ रही है. आगामी महीनों में राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनाव में महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक लागू होना चाहिए. साल 2014 में एनडीए की सरकार बनी और 2023 समाप्ति की ओर जा रहा है. ऐसे में 9 वर्षों से अधिक समय के कार्यकाल में मोदी सरकार को महिला आरक्षण से जुड़े बिल की याद सरकार को क्यों नही आई.

  • आज लोक सभा में संविधान ( 128 वा संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया गया,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला आरक्षण की पक्षधर है , आज लाए गए विधेयक में जो प्रावधान किए गए उसे पढ़ने के बाद यह पता चला की संविधान (एक सौ अट्ठाईसवा संशोधन) अधिनियम 2023 के प्रारंभ के पश्चात पहली जनगणना के…

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Women Reservation Bill : राजस्थान में बिल का स्वागत, महिलाएं बोलीं- यह सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा

पीएम पर श्रेय लेने के आरोप: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के पारित हो जाने के बाद भी यह देश के आम चुनाव में लागू नहीं हो पाएगा. यह सरकार की मंशा और नीति पर बड़ा सवालिया निशान है. जबकि प्रधानमंत्री और एनडीए के नेता अभी से श्रेय लेने की होड़ में लग गए. जबकि इस बिल को लाने के लिए पूर्व में कई सरकारों द्वारा प्रयास भी किए गए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला आरक्षण की पक्षधर है और सर्वदलीय बैठक में मैंने महिला आरक्षण से संबंधित बिल लाने की पुरजोर पैरवी भी की थी.

दिल्ली/जयपुर. मंगलवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया. प्रधानमंत्री ने भी इस बिल को लेकर अपनी बात कही. इस बीच पक्ष और विपक्ष की तरफ से इस बिल पर अब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला आरक्षण की पक्षधर है. हाल में लाए गए विधेयक में जो प्रावधान किए गए, उसे पढ़ने के बाद यह पता चला कि परिसीमन कार्य के पश्चात यह प्रभावी होगा. जिससे यह जाहिर हो रहा है कि सरकार 2024 के आम चुनाव में इस विधेयक को प्रभावी नहीं कर पाएगी.

बेनीवाल ने उठाए सवाल: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार केवल आने वाले चुनावों में दिखावे के लिए और सेना में अग्निपथ, किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी जैसे देश के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लेकर आ रही है. आगामी महीनों में राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनाव में महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक लागू होना चाहिए. साल 2014 में एनडीए की सरकार बनी और 2023 समाप्ति की ओर जा रहा है. ऐसे में 9 वर्षों से अधिक समय के कार्यकाल में मोदी सरकार को महिला आरक्षण से जुड़े बिल की याद सरकार को क्यों नही आई.

  • आज लोक सभा में संविधान ( 128 वा संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया गया,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला आरक्षण की पक्षधर है , आज लाए गए विधेयक में जो प्रावधान किए गए उसे पढ़ने के बाद यह पता चला की संविधान (एक सौ अट्ठाईसवा संशोधन) अधिनियम 2023 के प्रारंभ के पश्चात पहली जनगणना के…

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Women Reservation Bill : राजस्थान में बिल का स्वागत, महिलाएं बोलीं- यह सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा

पीएम पर श्रेय लेने के आरोप: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के पारित हो जाने के बाद भी यह देश के आम चुनाव में लागू नहीं हो पाएगा. यह सरकार की मंशा और नीति पर बड़ा सवालिया निशान है. जबकि प्रधानमंत्री और एनडीए के नेता अभी से श्रेय लेने की होड़ में लग गए. जबकि इस बिल को लाने के लिए पूर्व में कई सरकारों द्वारा प्रयास भी किए गए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला आरक्षण की पक्षधर है और सर्वदलीय बैठक में मैंने महिला आरक्षण से संबंधित बिल लाने की पुरजोर पैरवी भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.