जयपुर. राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक ओर उदाहरण सामने आया है. ताजा मामला जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र का है जहां कार द्वारा शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. महिलाओं के शोर मचाने पर बदमाश भाग खड़े हुए लेकिन अपराधियों के हौसलें कितने ऊंचे हैं, ये कहने की जरूरत नहीं है.
डंडे और सरियों से कार पर हमला
दरअसल, जयपुर का एक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने शाहपुरा के पास सूरपुरा गांव गया था. जब परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात वापस जयपुर लौट रहे थे तो सूरपुरा गांव के पास आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. डंडे और सरियों से बदमाशों ने कार के शीशे फोड़े और यह देख जब चालक ने कार की स्पीड को बढ़ाया तो बाइक से बदमाशों ने उनका पीछा किया. जैसे-तैसे चालक कार को जयपुर दिल्ली बाईपास तक लेकर पहुंचा. इस बीच महिलाओं ने शोर मचाया तो बदमाश मौके से भाग निकले.
कार चालक ने दिखाई हिम्मत
वारदात में बदमाशों ने महिलाओं से चेन व मंगलसूत्र लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश और भी सामान लूटने की फिराक में थे लेकिन कार चालक ने हिम्मत दिखाते हुए कार को दौड़ाना शुरू कर दिया और जयपुर-दिल्ली बाईपास स्थित एक शोरूम तक ले आया. इस दौरान बदमाशों ने बाइक से कार का पीछा भी किया और बाईपास पर पहुंचने के बाद भी कार के पिछले शीशे पर हमला कर लूट का प्रयास किया.
शोरूम के लोगों को देख भाग छुटे बदमाश
यह देख कार में सवार महिलाएं और बच्चे चिल्लाने लगे तो शोरूम का गार्ड व अन्य लोग शोर सुन मदद के लिए आए. लोगों को अपनी तरफ आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस बदमाशों तलाश में जुटी है.