जयपुर. राजस्थान हर क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखता है. प्रदेश के कई युवा अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सपना लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे युवाओं की फेहरिस्त में जोबनेर के रामपुरा बाड़ीया निवासी ज्ञान प्रकाश कुमावत का नाम भी शामिल है.
23 वर्षीय ज्ञान प्रकाश कुमावत ने 13 से 15 दिसंबर तक अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय वेस्ट जोन महिला एवं पुरुष पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. 83 किलो वेट कैटेगरी में स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट में कुल मिलाकर 642.5 किलो भार उठाकर उन्होंने दूसरे प्रतिस्पर्धियों को मात दी. ज्ञान प्रकाश कुमावत की शानदार सफलता से परिजनों में भी खुशी की लहर है.
ज्ञान प्रकाश के पिता खेमचंद कुमावत ने बताया, कि जैसे ही बेटे को गोल्ड मिलने की खबर मिली, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने आशा जताई, कि भविष्य में भी ज्ञान इसी तरह प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. ज्ञान प्रकाश ने अपने कोच प्रभजीत संधू और परिजनों को जीत का श्रेय दिया.
यह भी पढ़ें : पायल ने जयपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- राहुल गांधी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है तो मेरी भी होनी चाहिए
ज्ञान प्रकाश ने बताया, कि 2022 में बर्मिंघम, इंग्लैण्ड में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड हासिल करना उनका अगला लक्ष्य है. इसके लिए उनका इंटरनेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड हासिल करना जरूरी है. लिहाजा अब वे इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं.
इससे पहले ज्ञान प्रकाश जूनियर स्टेट पावर लिफ्टिंग 2019 में गोल्ड, नेशनल डेडलिफ्ट टूर्नामेंट 2019 में कांस्य, 2019 में हुई जिला स्तरीय जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और स्ट्रांग मैन मेडल, जूनियर पावरलिफ्टिंग स्टेट प्रतियोगिता 2019 में सिल्वर, 2019 में हुई सीनियर जिला पावरलिफ्टिंग में गोल्ड और स्ट्रांग मैन मेडल, 2019 में आयोजित सीनियर स्टेट पावरलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.