ETV Bharat / state

दुकान में नकबजनों ने लगाई सेंध, लाखों रुपए का अनाज किया पार, घटना सीसीटीवी में कैद

धौलपुर के बाड़ी शहर में एक अनाज व्यापारी की दुकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए का अनाज चोरी कर ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

grain theft from shop in Dholpur, incident captured in CCTV
दुकान में नकबजनों ने लगाई सेंध, लाखों रुपए का अनाज किया पार, घटना सीसीटीवी में कैद
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:24 PM IST

धौलपुर. बाड़ी शहर में गल्ला व्यापारी की दुकान को बीती रात नकबजनों ने निशाना बना लिया. नकबजन गाड़ी में भरकर बाजरा, गेहूं एवं सरसों की बोरियां ले गए. सुबह घटना की जानकारी होने पर गल्ला व्यापारी के होश उड़ गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

गल्ला व्यापारी नीरज गोयल पुत्र मुरारी लाल गोयल ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि को उसकी दुकान को अज्ञात नकबजनों ने निशाना बनाया है. व्यापारी ने बताया कि फोर व्हीलर गाड़ी को लेकर अज्ञात चोर पहुंच गए. उन्होंने दुकान के पीछे लगी खिड़की एवं दीवार में सेंध लगा दी. नकबजन पीछे के रास्ते से 80 बोरी बाजरा, 2 बोरी गेहूं एवं दोबारा सरसों के साथ पेटी को लेकर फरार हो गए. सुबह जब गल्ला व्यापारी दुकान खोलने गया, तो नजारा देख होश उड़ गए.

पढ़ें: जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

मौके पर मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना किया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में अज्ञात चोर चार पहिया गाड़ी में अनाज भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गल्ला व्यापारी नीरज गोयल ने अज्ञात नकबजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें: डकैतीः बंदूक की नोक पर महिलाओं को बनाया बंधक...जेवरात समेत 50 लाख लूट ले गए नकबजन बदमाश

नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला: धौलपुर जिले में बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के शहर और कस्बों में अज्ञात चोर और नकबजन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. अपराध को लेकर पुलिस बैकफुट पर दिखाई दे रही है. पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था के साथ आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय वाली कहावत पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

धौलपुर. बाड़ी शहर में गल्ला व्यापारी की दुकान को बीती रात नकबजनों ने निशाना बना लिया. नकबजन गाड़ी में भरकर बाजरा, गेहूं एवं सरसों की बोरियां ले गए. सुबह घटना की जानकारी होने पर गल्ला व्यापारी के होश उड़ गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

गल्ला व्यापारी नीरज गोयल पुत्र मुरारी लाल गोयल ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि को उसकी दुकान को अज्ञात नकबजनों ने निशाना बनाया है. व्यापारी ने बताया कि फोर व्हीलर गाड़ी को लेकर अज्ञात चोर पहुंच गए. उन्होंने दुकान के पीछे लगी खिड़की एवं दीवार में सेंध लगा दी. नकबजन पीछे के रास्ते से 80 बोरी बाजरा, 2 बोरी गेहूं एवं दोबारा सरसों के साथ पेटी को लेकर फरार हो गए. सुबह जब गल्ला व्यापारी दुकान खोलने गया, तो नजारा देख होश उड़ गए.

पढ़ें: जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

मौके पर मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना किया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में अज्ञात चोर चार पहिया गाड़ी में अनाज भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गल्ला व्यापारी नीरज गोयल ने अज्ञात नकबजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें: डकैतीः बंदूक की नोक पर महिलाओं को बनाया बंधक...जेवरात समेत 50 लाख लूट ले गए नकबजन बदमाश

नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला: धौलपुर जिले में बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के शहर और कस्बों में अज्ञात चोर और नकबजन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. अपराध को लेकर पुलिस बैकफुट पर दिखाई दे रही है. पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था के साथ आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय वाली कहावत पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.