जयपुर. राजधानी में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री महेश जोशी पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि चाहे महेश जोशी हों या फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जो भी दोषी होगा वह गिरफ्तार होगा. डोटासरा ने कहा कि महेश जोशी का मामला संज्ञान में है, जब उचित समय आएगा तो पार्टी फैसला करेगी.
उन्होंने कहा कि महेश जोशी के मामले में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया तभी तो उनके खिलाफ एफआईआर हुई है. अगर मुख्यमंत्री नहीं चाहते तो क्या मंत्री पर एफआईआर हो सकती थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दे रखे हैं कि जो भी पीड़ित हैं या किसी पर अन्याय हो रहा है तो अपनी शिकायत दर्ज कराएं. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाती है.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का उदाहरण देते हुए कहा कि शेखावत के खिलाफ भी कारवाई हुई न, वह भी तो मुलजिम बन गए हैं. जांच में दोष सही पाए गए तो वह गिरफ्तार भी हो जाएंगे और अगर महेश जोशी भी दोषी पाए गए तो 100% गिरफ्तार होंगे लेकिन आज मैं यह नहीं कह सकता क्योंकि किसी का नाम लिखने से कोई मुलजिम नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह गिरफ्तार होंगे क्योंकि जब हमारी पुलिस और एसओजी यह कह रही है कि वह मुलजिम हैं तो 100% उनकी गिरफ्तार होनी ही चाहिए.
पढ़ें. खड़गे से मिले रंधावा, बोले, राजस्थान को पंजाब नहीं बनने दूंगा, पायलट पर कही ये बात
डोटासरा ने कहा कि अगर आरोपी मैं हूं तो मैं भी गिरफ्तार हो जाउंगा. उन्होंने कहा कि हम सब में कोई भी किसी आपराधिक घटना में संलिप्त पाया जाता है और पुलिस इन्वेस्टिगेशन में दोष सिद्ध होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि महेश जोशी समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए जयपुर शहर के एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया था.
एनसीईआरटी के कोर्स में बदलाव पर बोले डोटासरा
एनसीईआरटी के कोर्स में हो रहे बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह गलत किया जा रहा है. ऐसे कर रहे जैसे यह उनकी जागीर हो. एनसीईआरटी इंस्टिट्यूट को खत्म करने का काम नहीं करना चाहिए, लेकिन इनकी फितरत में ये काम है. चुनाव आयोग हो एनसीईआरटी आयोग या फिर अन्य संस्था सबको खत्म करने का काम भाजपा और आरएसएस कर रही है.