जयपुर. सचिन पायलट गुरुवार से पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने के मामले में अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च पर निकल रहे हैं. इस पर कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट की पैदल यात्रा को उनकी व्यक्तिगत यात्रा कहा है. साथ ही बताया यह कांग्रेस संगठन की यात्रा नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि यह सचिन पायलट की व्यक्तिगत यात्रा है, कांग्रेस संगठन की यात्रा नहीं है. डोटासरा ने कहा, ’कौन क्या करेगा? किस तरीके से पार्टी को नफा होगा, नुकसान होगा. यह पार्टी आलाकमान मंथन करेगा. उसके बाद जो निर्णय लेगा, वह कांग्रेस आलाकमान को लेना है.’ डोटासरा ने कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस के प्रदेश के संगठन और एआईसीसी से किसी तरह की इस यात्रा की कोई अनुमति या जानकारी नहीं दी गई है. डोटासरा ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम वो होता है जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और हाथ का निशान होता है. इस तरह वाली कांग्रेस की बात है. अगर वह नहीं मिलेगी, तो वह कांग्रेस की बात नहीं है.
दिल्ली में हो सकती है चर्चाः राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 12 मई को दिल्ली जा रहे हैं. डोटासरा दिल्ली में आयोजित होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश से जुड़े तीनों सह प्रभारी शामिल होंगे. डोटासरा ने कहा कि इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. हालांकि माना जा रहा है कि कल की बैठक में सचिन पायलट के सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों पर भी चर्चा होगी और पायलट पर पार्टी कार्यवाही करे या वेट एंड वॉच की स्थिति अपनाएं, इस पर भी चर्चा होगी.