जयपुर. प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है और ऐसे कई मजबूर लोग हैं जो खुले आसमान में इस ठंड में रहने को मजबूर है. हालांकि समाज में ऐसे कई लोग हैं जो इनकी मदद भी कर रहे हैं लेकिन यह मदद भी कम साबित हो रही है. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र भी इन दिनों लोगों की मदद कर रहे हैं. बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते एक मोची को देर रात कंबल देकर दिया.
मामला राजभवन के पास का ही है जहां फुटपाथ पर एक मोची कड़कड़ाती ठंड में बैठा काम कर रहा था. इस दौरान वहां राज्यपाल कलराज मिश्र की उस मोची पर नजर पड़ी तो वो उसके पास पहुंच गए. उन्होंने मोची से कुशलक्षेम पूछी साथ ही उसे एक कंबल भी दिया. अपने पास राज्यपाल को देखकर मोची खुश नजर आ रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरस हो रहा है.
ये भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में पपीते की बागवानी फसल, किसान बोले- राम तो रूठ गए, लेकिन राज से उम्मीदें
राजधानी में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मावठ और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते शीत लहर और हल्की बूंदाबांदी भी कई क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. हालांकि बीते दिनों तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.