जयपुर. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के लिए चार लाख रुपए लेने का आरोप है. वह डीडवाना-कुचामन जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में शिक्षक था और नकल करवाने के मामले ने एसओजी को 2018 से उसकी तलाश थी.
संस्कृत स्कूल में अध्यापक है आरोपी : एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, मार्च 2018 में आयोजित राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम को हैक कर परीक्षार्थी को ऑनलाइन नकल करवाने के मामले में एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में डीडवाना-कुचामन जिले के नालोट निवासी मूलाराम जाट की एसओजी को तलाश थी. उसे गिरफ्तार किया गया है. वह वर्तमान में जिलिया की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में अध्यापक है.
पढ़ें. जेईएन भर्ती पेपर लीक : तीन साल पुराने मामले में आरोपी को दबोचा, अब तक 20 गिरफ्तार
अब तक 32 आरोपी गिरफ्तार : एडीजी वीके सिंह के अनुसार, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम हैक कर नकल करवाने के मामले में अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि मूलाराम ने अभ्यर्थी हीरालाल से चार लाख रुपए लिए थे और नकल गिरोह से मिलकर नकल करवाने का इंतजाम करवाया था. उससे पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान जारी है.