जयपुर. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के लिए मंगलवार को 'गो बैक' के नारे लगे. महापौर मालवीय नगर जोन में जनसुनवाई के लिए पहुंची थी. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद करण शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं बीजेपी पार्षद महापौर के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए. इससे काफी देर तक माहौल गरमाया रहा. कांग्रेसी पार्षद ने आरोप लगाया कि शहर में सफाई, सीवरेज, आवारा पशु और अवैध डेयरियों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि इन मामलों को लेकर लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं.
सौम्या गुर्जर मालवीय नगर जोन कार्यालय में जनसुनवाई के लिए पहुंची थी. जहां कांग्रेस पार्षद करण शर्मा और उनके समर्थकों ने महापौर गो बैक के नारे लगाए. करण शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई केवल जनता के साथ छलावा है. ऐसी जनसुनवाई का कोई मतलब नहीं, जिसमें क्षेत्र की जनता में से कोई भी नहीं आता और केवल अधिकारी-कर्मचारियों की सुनवाई हो. इस दौरान कांग्रेस पार्षद और महापौर में तू-तू मैं-मैं भी हो गई.
पढ़ें: जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरोप, अधिकारी जनता के नहीं खुद के काम में लगे हुए हैं
वहीं एक तरफ बीजेपी के पार्षद टेबल पर चढ़कर कांग्रेस सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे. वहीं कांग्रेस पार्षद महापौर के खिलाफ नारे लगाते रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्षद की पुलिस से हाथापाई की नौबत तक आ बन आई. हालांकि बाद में पुलिस और महापौर की समझाइश पर हालात कंट्रोल में आए. करण शर्मा ने बताया कि 5 मुद्दे हैं जिन पर सुनवाई नहीं हो रही. इसको लेकर उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन किया था. आम जनता सीवर लाइन की समस्या से जूझ रही है, साफ-सफाई की व्यवस्था ढीली है, लाइटों की व्यवस्था नहीं और आवारा पशुओं के आतंक से क्षेत्र को मुक्त कराया जाए.
पढ़ें: बसेड़ी में विधायक ने की जनसुनवाई, पूर्व प्रधान ने यूपी के किसानों पर लगाया बिजली चोरी का आरोप
महापौर ने जन सुनवाई करते हुए सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी दोनों शिफ्टों में काम करेंगे. साथ ही उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिए. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेएलएन मार्ग, विधानसभा और वीआईपी रोड पर सेंट्रल टीम बनाकर सफाई करवाई जाए. सीवर शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए. उन्होंने एनसीएपी के तहत बनाई गई सीसी रोड टूटने पर जांच रिपोर्ट तैयार कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए. उन्होंने छोटी गलियों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए ई रिक्शा गाड़ी लगाने और लाइट रिपेयरिंग में कोताही बरतने वाली ईऑन कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
इससे पहले ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की ब्रांड एम्बेसेडर पद्मश्री कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा ने शहर को साफ और सुन्दर बनाये रखते हुये स्वच्छता में टॉप स्थान पर लाने के लिये स्वच्छता सैनिकों और शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी की अपील की. महापौर ने सार्वजनिक जगहों, सड़कों पर कचरा ना फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की.