जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती संग दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला (Girl raped in Jaipur hotel ) सामने आया है. साथ ही बताया गया कि आरोपी युवती की अश्लील तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. जिनके खिलाफ मंगलवार को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
थाना अधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि 21 नवंबर को पीड़िता मानबाग स्थित एक होटल में काम करने वाले अपने एक दोस्त से मुलाकात के लिए (Accused threatened after rape) गई थी. हालांकि, होटल की रसोई में काम करने के दौरान उसका दोस्त किसी काम से बाहर चला गया. तभी रसोई में नीलू, रज्जाक और फौजी नाम के तीन लोग आए. जिन्होंने खुद को होटल का मालिक बताया और पीड़िता को जबरन रसोई के बाहर लेकर गए.
इधर, जब पीड़िता ने आरोपियों की हरकतों का विरोध किया तो रज्जाक और फौजी ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों उसे होटल के कमरे में ले जाकर बंद कर (Jaipur Police engaged in search of accused) दिए. इस बीच नीलू ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, अन्य आरोपियों ने मोबाइल से पीड़िता की अश्लील तस्वीरें क्लिक कर ली और वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे.
इसे भी पढ़ें -किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल गए आरोपी ने जमानत पर बाहर आते ही फिर किया दुष्कर्म
आरोपियों से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने वारदात के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा. वहीं, इस वारदात के बाद से ही वो मानसिक अवसाद में थी. हालांकि, उसकी स्थिति को देखते हुए जब उसके घरवालों ने उससे उसकी समस्या जाननी चाही तो उसने सारी आपबीती उन्हें बता दी. इसके बाद परिवार के सदस्य मंगलवार देर रात पीड़िता को लेकर जयसिंहपुरा खोर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपी नीलू के खिलाफ दुष्कर्म और उसके साथी रज्जाक और फौजी के खिलाफ दुष्कर्म में सहयोग करने व अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.