ETV Bharat / state

आरसीए चुनाव: वैभव गहलोत के जिले से गिरिराज सनाढ्य ने भरा अध्यक्ष पद पर नामांकन

वैभव गहलोत के सामने राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गिरिराज सनाढ्य ने ताल ठोक दी है. सनाढ्य ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा (Giriraj Sanadhya nomination for RCA president post) है. उनका कहना है कि उनके पास किसी व्यक्ति या गुट का सपोर्ट नहीं है, लेकिन चुनाव लड़ने का अधिकार है.

Giriraj Sanadhya nomination for RCA president post against Vaibhav Gehlot
आरसीए चुनाव: वैभव गहलोत के जिले से गिरिराज सनाढ्य ने भरा अध्यक्ष पद पर नामांकन
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 9:30 PM IST

वैभव गहलोत के सामने गिरिराज सनाढ्य ने ठोकी ताल...

जयपुर. राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गिरिराज सनाढ्य ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में वैभव गहलोत के सामने अध्यक्ष पद पर नामांकन भरा (Giriraj Sanadhya nomination for RCA president post) है. दरअसल वैभव गहलोत और गिरिराज सनाढ्य राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं.

गिरिराज सनाढ्य का कहना है कि ना तो मेरे पास किसी का सपोर्ट है और ना ही मैं किसी गुट से हूं. सनाढ्य का कहना है कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. सनाढ्य ने यह भी कहा कि मैं नागौर जिला क्रिकेट संघ से पदाधिकारी राजेंद्र सिंह नान्दू से माफी मांगने आरसीए पहुंचा हूं. हालांकि इसके बाद आरसीए के पदाधिकारियों ने उनसे समझाइश का प्रयास किया. इस पर नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव में सचिव पद पर प्रत्याशी राजेंद्र सिंह नान्दू ने कहा कि आखिर सनाढ्य को फार्म भरने से क्यों रोका जा रहा है. इसके बारे में जानकारी नहीं है, जबकि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है.

पढ़ें: RCA Election: सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद पर भरा नामांकन

वैभव गहलोत के सामने गिरिराज सनाढ्य ने ठोकी ताल...

जयपुर. राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गिरिराज सनाढ्य ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में वैभव गहलोत के सामने अध्यक्ष पद पर नामांकन भरा (Giriraj Sanadhya nomination for RCA president post) है. दरअसल वैभव गहलोत और गिरिराज सनाढ्य राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं.

गिरिराज सनाढ्य का कहना है कि ना तो मेरे पास किसी का सपोर्ट है और ना ही मैं किसी गुट से हूं. सनाढ्य का कहना है कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. सनाढ्य ने यह भी कहा कि मैं नागौर जिला क्रिकेट संघ से पदाधिकारी राजेंद्र सिंह नान्दू से माफी मांगने आरसीए पहुंचा हूं. हालांकि इसके बाद आरसीए के पदाधिकारियों ने उनसे समझाइश का प्रयास किया. इस पर नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव में सचिव पद पर प्रत्याशी राजेंद्र सिंह नान्दू ने कहा कि आखिर सनाढ्य को फार्म भरने से क्यों रोका जा रहा है. इसके बारे में जानकारी नहीं है, जबकि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है.

पढ़ें: RCA Election: सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद पर भरा नामांकन

Last Updated : Dec 20, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.