जयपुर. शहर का चोमू पुलिया चौराहा, जहां हर दिन हजारों यात्री सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर और दूसरे क्षेत्रों के लिए यहां से रवाना होते हैं. जिन्हें अब तक शौचालय के अभाव में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन रविवार को नगर निगम की ओर से मिली सौगात के बाद उन्हें इस परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. रविवार को निगम की ओर से बनाए गए स्मार्ट शौचालय की यहां शुरुआत की गई.
इस दौरान मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से बना ये स्मार्ट शौचालय यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की परेशानी को दूर करेगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी. अब उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. शौचालय में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय और पुरुषों के लिए अलग से शौचालय बनाया गया है. शौचालय परिसर में एटीएम और महिला शौचालय के पास में बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है.
पढ़ेंः बाड़मेर: दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ समापन
आपको बताता दे कि इससे पहले वार्ड 90 में सड़क और सीवरेज का भी लोकार्पण किया गया. इसके अलावा वार्ड 8 में लगभग 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यहां सड़क ,सीवर, पार्क ,सामुदायिक भवन और शौचालय का निर्माण करवाया गया है.
I