जयपुर. महारानी कॉलेज छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के मंच पर हुई मारपीट को लेकर छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने अध्यक्ष निर्मल चौधरी पर उकसाने और उसके समर्थकों की ओर से गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत ने महासचिव अरविंद जाजड़ा से बातचीत की. इस मामले को लेकर अरविंद ने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती है.
अरविंद जाजड़ा ने कहा कि थप्पड़ यूं ही नहीं लगते हैं. निर्मल ने उकसाया और उसके कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच की थी. वो कार्यक्रम बिगाड़ने की मंशा से आए थे. मंच पर छात्र संघ अध्यक्ष को थप्पड़ मारने के वीडियो का हवाला देते हुए अरविंद ने कहा कि उसमें साफ नजर आ रहा है कि वो खुद निर्मल चौधरी के साथ आए और लड़कों को मंच पर जाने से रोक रहे थे. मंच पर निर्मल के साथ हिस्ट्रीशीटर तक पहुंचे थे.
गाली-गलौच बर्दाश्त नहीं : अरविंद ने कहा कि उन्हें निमंत्रित किया गया था, तभी वहां गए थे. वहां बैठे अतिथियों का सम्मान भी किया. लेकिन निर्मल वहां ऐसे ही घुस गया. मंच को नाथी का बाड़ा समझा था. नाथी का बाड़ा कांग्रेस में है, यहां ऐसा नहीं चलता. गाली-गलौच करने पर जवाब तो मिलेगा ही. उन्हें निर्मल पर हाथ उठाने का कोई खेद नहीं है. उन्होंने कहा कि वो एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं और स्वामी विवेकानंद को फॉलो करते हैं. लेकिन निर्मल शिक्षकों को आंखें निकालने की धमकी देता है. प्रोफेसर से लेकर पुलिस प्रशासन तक हर एक से असभ्य तरीके से बात करना, निर्मल की फितरत है.
प्री प्लान नहीं था ये कदम : अरविंद ने कहा कि ये कोई प्री प्लान नहीं था. यदि ऐसा कोई प्लान होता तो मंच पर 100 लोगों को लेकर जाते. उन्होंने कहा कि प्री प्लान उन लोगों का था जो कार्यक्रम को बिगाड़ना चाहते थे. आगामी दिनों में यूनिवर्सिटी में कोई कार्यक्रम होते हैं और उसका न्योता आता है तो जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बज सकती. कोई भी घटनाक्रम अचानक नहीं होता. निर्मल को लेकर उन्होंने कहा कि वो खुद को गांधीवादी कहता है, तो उसके कार्यकर्ताओं को भी वही रास्ता अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2017 में उसपर कुलपति की गाड़ी का कांच तोड़ने का आरोप है.
रील बनाने के चक्कर में रेल बन गई : एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष भरत भूषण ने कहा कि अरविंद और निर्मल को बीच टकराव करीब 1 महीने से चल रहा था. निर्मल ने अरविंद के कार्यालय के कांच भी तोड़े थे. निर्मल के कार्यकर्ताओं ने जनता स्टोर पर छात्राओं के साथ बदतमीजी भी की. आए दिन गुरुजन के साथ गलत व्यवहार का वीडियो सामने आता रहता है. जबकि अरविंद विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता है जो स्वामी विवेकानंद को मानता है और कानून की पढ़ाई कर रहा है.
भरत ने कहा कि निर्मल के साथ जो लोग स्टेज साझा कर रहे थे, उनमें एक लाल कोठी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. एक झालाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. उन्होंने निर्मल पर चोरी की गाड़ियां चलाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये तमाचा पुलिस और विश्वविद्यालय के गुरुजनों के सम्मान में पड़ा है. इससे वो निर्मल से नार्मल हो गया. रील बनाने के चक्कर में उसकी रेल बन गई.