जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. मंगलवार को जयपुर में उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अब योग गुरु नहीं रह गए हैं. वे एक बड़े उद्योगपति बन गए हैं, जिनका कारोबार एनडीए के शासन में फला-फूला है. ऐसे में वह भाजपा के लिए पूरी तरीके से ओब्लाइज हो चुके हैं और अब उसी दबाव में वो ऐसी बात कर रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव योग गुरु थे और उनसे सीखने के लिए जनता लाखों की संख्या में आती थी. इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन अब वह मैदान सुने हो गए हैं और बाबा को जनता ढूंढ रही है लेकिन वह अब दूसरे मैदान में आ गए हैं. वहीं अशोक गहलोत ने यूपीए सरकार के समय हुए अन्ना हजारे के आंदोलन को एक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि वह आंदोलन भी एक षड्यंत्र था जो अब जनता के सामने आ गया है क्योंकि जिस लोकपाल के मुद्दे पर उन्होंने आंदोलन किया वह मोदी सरकार ने अपने विदाई की समय देश में लागू किया है. ऐसे में 5 साल अन्ना हजारे कहां थे.
वहीं उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा ने जनता को 5 साल पहले बरगलाया था चाहे वो 2G स्पेक्ट्रम का मुद्दा हो या अन्य मुद्दे अब भाजपा उन पर बात नहीं करती है. वहीं अशोक गहलोत ने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा राष्ट्रवादी नहीं है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोग हैं जिनके नेता देश को आजादी दिलाने के लिए जेल में रहे.