ETV Bharat / state

आज दिल्ली में एक मंच पर दिखेंगे गहलोत-पायलट, खड़गे के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

दिल्ली में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Mallikarjun Kharge swearing program) में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आमने-सामने (Gehlot and Pilot seen together) होंगे. साथ ही दोनों नेताओं की नजर पार्टी आलाकमना की ओर भी होगी. गौर हो कि मई में उदयपुर में हुए राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद से ही ये दोनों नेता एक साथ किसी भी कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं.

Mallikarjan Kharge swearing program
दिल्ली में एक मंच पर दिखेंगे गहलोत पायलट
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:24 AM IST

जयपुर. राजस्थान में व्याप्त सियासी संकट के बीच आज सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में एक साथ एक मंच पर नजर (Mallikarjun Kharge swearing program today) आएंगे. इन दोनों ही नेताओं को कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने को न्योता मिला है. वहीं, इस कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे, जो भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक ले दिल्ली पहुंचे हैं. 27 अक्टूबर को राहुल फिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो जाएंगे.

राजस्थान पर फोकस: खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देशभर से प्रमुख कांग्रेसी नेता शामिल होंगे, लेकिन इस बीच सबसे अधिक फोकस राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर होगा. गौर हो कि मई में उदयपुर में हुए राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद से ही ये दोनों नेता एक साथ किसी भी कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं.

मरुभूमि से ये होंगे शामिल: खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए एआईसीसी से तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इसके लिए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी प्रभारियों और सचिव को भी बुलाया गया है. राजस्थान से इस कार्यक्रम में गहलोत, पायलट के अलावा सीडब्ल्यूसी सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, यूपी सह प्रभारी धीरज गुर्जर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - सियासी बवंडर का एक महीना पूरा, अब फैसले की घड़ी के इंतजार की शांति में दिख रही तूफान की आहट

हर अहम मौके पर खड़गे संग दिखे सीएम: सीएम गहलोत 30 सितंबर को खड़गे के अध्यक्ष पद के नामांकन और 19 अक्टूबर को उनके निर्वाचन में भी साथ नजर आए थे. 30 सितंबर को गहलोत उनके प्रस्तावक भी बने थे. साथ ही मतदान से चंद दिन पहले गहलोत ने खड़गे के समर्थन में अपील भी की थी. वहीं, खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने पर गहलोत उन्हें बधाई देने भी गए थे.

साफ होगी प्रदेश की स्थिति!: खड़गे के कमान संभालने के साथ ही अगले माह से राजस्थान में पार्टी संगठन में बड़ी संख्या में लंबित नियुक्तियों का रास्ता भी अब साफ होगा. वहीं, चर्चा है कि नवंबर माह में राजस्थान कांग्रेस में जिला-ब्लॉक और प्रदेश स्तर पर खाली पड़े पदों को भरने का सिलसिला शुरू हो सकता है.

जयपुर. राजस्थान में व्याप्त सियासी संकट के बीच आज सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में एक साथ एक मंच पर नजर (Mallikarjun Kharge swearing program today) आएंगे. इन दोनों ही नेताओं को कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने को न्योता मिला है. वहीं, इस कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे, जो भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक ले दिल्ली पहुंचे हैं. 27 अक्टूबर को राहुल फिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो जाएंगे.

राजस्थान पर फोकस: खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देशभर से प्रमुख कांग्रेसी नेता शामिल होंगे, लेकिन इस बीच सबसे अधिक फोकस राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर होगा. गौर हो कि मई में उदयपुर में हुए राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद से ही ये दोनों नेता एक साथ किसी भी कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं.

मरुभूमि से ये होंगे शामिल: खड़गे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए एआईसीसी से तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इसके लिए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी प्रभारियों और सचिव को भी बुलाया गया है. राजस्थान से इस कार्यक्रम में गहलोत, पायलट के अलावा सीडब्ल्यूसी सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, यूपी सह प्रभारी धीरज गुर्जर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - सियासी बवंडर का एक महीना पूरा, अब फैसले की घड़ी के इंतजार की शांति में दिख रही तूफान की आहट

हर अहम मौके पर खड़गे संग दिखे सीएम: सीएम गहलोत 30 सितंबर को खड़गे के अध्यक्ष पद के नामांकन और 19 अक्टूबर को उनके निर्वाचन में भी साथ नजर आए थे. 30 सितंबर को गहलोत उनके प्रस्तावक भी बने थे. साथ ही मतदान से चंद दिन पहले गहलोत ने खड़गे के समर्थन में अपील भी की थी. वहीं, खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने पर गहलोत उन्हें बधाई देने भी गए थे.

साफ होगी प्रदेश की स्थिति!: खड़गे के कमान संभालने के साथ ही अगले माह से राजस्थान में पार्टी संगठन में बड़ी संख्या में लंबित नियुक्तियों का रास्ता भी अब साफ होगा. वहीं, चर्चा है कि नवंबर माह में राजस्थान कांग्रेस में जिला-ब्लॉक और प्रदेश स्तर पर खाली पड़े पदों को भरने का सिलसिला शुरू हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.