जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विभागों का फीडबैक लेंगे. सोमवार से दो दिन तक गहलोत अपने सरकार के 4 साल के कामकाज और बजट को लेकर समीक्षा करेंगे. दरअसल, सीएम गहलोत की अध्यक्षता में 16 जनवरी से जयपुर में दो दिन का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है, इसमें सभी मंत्री अपने अपने विभागों का प्रेजेंटेशन देंगे. हालांकि, चिंतन शिविर से पहले सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा में रखे जाने वाले बिलों को लेकर प्रस्ताव पास होगा.
10 बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग: राजधानी जयपुर स्थित ओटीएस सभागार में चिंतन शिविर शुरू होने पहले 10 बजे से साढ़े दस बजे तक गहलोत मंत्री परिषद की बैठक होगी. बैठक में 23 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही बजट सत्र में आने वाले बिलों के प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन विभागों के 10 से 12 प्रस्तावों पर मुहर लगेगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, यूडीएच, पर्यटन और ग्रामीण एवं पंचायती राज के विभाग शामिल है.
पढ़ें- Rajasthan Politics: पायलट के 'शक्ति प्रदर्शन' से गहलोत की बढ़ेगी टेंशन, क्या आलाकमान के लिए इशारा?
चिंतन शिविर की रूपरेखा: दो दिवसीय चिंतन शिविर में मुख्य सचिव उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देंगी. उसके बाद 10:45 से 11 बजे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन होगा. 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सत्र होंगे, जिसमें 4 मंत्री अपने विभागों की रिपोर्ट पेश करेंगे. सोमवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, डॉ. सुभाष गर्ग प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. दोपहर 2.45 बजे से रात 10.30 तक दूसरा सत्र होगा. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, प्रमोद जैन भाया, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, भजन लाल जाटव, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे.
दूसरे दिन ये रहेगा कार्यक्रम: चिंतन शिविर के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सत्र होगा. जिसमें UDH मंत्री शांति धारीवाल , ग्रामीण पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला रिपोर्ट पेश करेंगे. इसके बाद 12.15 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक होगा. दूसरा सत्र खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मंत्री हेमाराम चौधरी, टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया विभागीय प्रगति की जानकारी देंगे. दोपहर 3.20 बजे से शाम 4 बजे तक तीसरा सत्र होगा, जिसमें खाद्य मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगी.
पहली बार मंत्री देंगे प्रेजेंटेशन: दो दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर में पहली बार मंत्री अपने अपने विभागों का प्रेजेंटेशन देंगे. इससे पहले विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से प्रेजेंटेशन दिया जाता था. प्रेजेंटेशन को लेकर सभी विभागों के मंत्रियों ने अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. प्रजेंटेशन में मंत्री विभाग की चार साल के काम काज के साथ पूर्व में पेश हुए बजट की विस्तृत रिपोर्ट रखेंगे. इसके साथ ही आगामी बजट में विभाग की डिमांड भी इसी प्रेजेंटेशन के माध्यम रखेंगे.