जयपुर. साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मकसद से शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी 32 जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति ( Govt approval for cyber police stations) दे दी गई. हालांकि, जयपुर में पहले से ही साइबर थाने मौजूद हैं, लेकिन अब जिलेवार साइबर थानों के खुलने से साइबर अपराधों पर नियंत्रण संभव होगा.
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने (Rajasthan Director General of Police Umesh Mishra) बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने खोले जाने से साइबर अपराधियों के खिलाफ पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सकेगी. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद ही अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मंशा जाहिर की थी. डीजीपी ने कहा कि साइबर थानों में प्रतिनियुक्त अधिकारी (Cyber crime in rajasthan) और पुलिसकर्मी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में काम करेंगे.
वहीं, जयपुर और जोधपुर के साइबर थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मी संबंधित कमिश्नरेट के डीसीपी अपराध के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस थानों के थानाधिकारी उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे. साथ ही साइबर थानों में तैनात किए जाने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध से निपटने को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी जिलों में साइबर थाने खुलने से अनुसंधान में भी तेजी आएगी और अनुसंधान की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.