जयपुर. प्रदेश में नशे का कारोबार करने वाले तस्कर अब ओडिशा से गांजा खरीद कर इसकी राजस्थान में सप्लाई कर रहे हैं. राजस्थान पुलिस ऐसे गिरोहों की परतें उघाड़ते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. ताजा मामला झालावाड़ में सामने आया है, जहां सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 200 किलो गांजा जब्त किया है. बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन एमएन ने बताया कि ओडिशा से ट्रक में गांजा भरकर भीलवाड़ा के बिजौलिया ले जाया जा रहा था. सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए झालावाड़ इस ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो करीब 200 किलो गांजा मिला, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजे का बाजार भाव करीब 40 लाख रुपये आंका जा रहा है.
पढ़ें : Drug smuggling in Chittorgarh: 2 लाख का 50 किलो गांजा जब्त, दिल्ली के तीन तस्कर गिरफ्तार
पिछले सप्ताह CST ने धौलपुर में पकड़ी थी बड़ी खेप : जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने पिछले सप्ताह धौलपुर जिले के बाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल गांजा पकड़ा था. तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया था. दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. तस्करी में प्रयुक्त पिकअप और एक लग्जरी गाड़ी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
7-8 हजा रुपये किलो में खरीद, दोगुने दाम पर बेचते : मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. दरअसल, ओडिशा से ये तस्कर 7-8 हजार रुपए किलो के भाव गांजे की खरीद करते हैं. इसके बाद यह गांजा राजस्थान में लाकर करीब 13-14 हजार रुपये किलो के भाव बेचा जाता है.
पूरा नेटवर्क करता है काम, छोटी पुड़िया में होती है सप्लाई : नशे के सौदागरों का एक पूरा नेटवर्क काम करता है. बाहर से लाए गए मादक पदार्थ एक मुख्य सप्लायर के पास आता है. वह इसकी छोटी-छोटी खेप अलग-अलग लोगों तक पहुंचाता है. इसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं और नशा करने वाले लोगों तक पहुंचाया जाता है. इसके लिए अलग से लोग काम करते हैं.