ETV Bharat / state

कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला, हरमाड़ा पुलिस ने रितिक बॉक्सर को किया गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर (5 crore extortion Case in Jaipur) गिरफ्तार किया है. एक प्रॉपर्टी कारोबारी को रोहित गोदारा की ओर से कॉल कर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
गैंगस्टर रितिक बॉक्सर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:57 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जयपुर केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी व्यवसायी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रॉपर्टी कारोबारी को रोहित गोदारा ने कॉल कर धमकी दी थी. इसके बाद रितिक बॉक्सर ने उसकी रेकी की थी. इसी सिलसिले में अब हरमाड़ा थाना पुलिस रितिक बॉक्सर को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि बीते साल दिसंबर में रोहित गोदारा ने हरमाड़ा थाना इलाके के प्रॉपर्टी कारोबारी महेंद्र सिंह शेखावत को कॉल कर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर उसने अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी भी दी थी. जांच और अनुसंधान में सामने आया है कि महेंद्र सिंह को धमकी देने के बाद जयपुर में रितिक बॉक्सर ने उसकी रेकी भी की थी.

पढ़ें. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर गिरफ्तार: फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ और अनुसंधान के लिए आरोपी को जयपुर केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट के आदेश पर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से महेंद्र सिंह फिरौती मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में और कौन-कौन उसके साथ थे.

नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था रितिक : गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जयपुर पुलिस आयुक्तालय की टीम ने 18 मार्च को जयपुर में पकड़ा था. वह नेपाल में छिपकर रह रहा था. जब उसके पास रुपए खत्म हो गए तो वह भारत आने का प्लान बनाने लगा. इसी दौरान जयपुर पुलिस ने पुख्ता सूचना मिलने के बाद नेपाल बॉर्डर पर घात लगाई. 18 मार्च को जैसे ही वह रक्सौल बॉर्डर से भारत में दाखिल हुआ, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जवाहर थाना पुलिस ने उससे जी क्लब फायरिंग सहित अन्य मामलों में पूछताछ की. पूछताछ पूरी होने पर उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया था. अब उसे हरमाड़ा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जयपुर केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी व्यवसायी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रॉपर्टी कारोबारी को रोहित गोदारा ने कॉल कर धमकी दी थी. इसके बाद रितिक बॉक्सर ने उसकी रेकी की थी. इसी सिलसिले में अब हरमाड़ा थाना पुलिस रितिक बॉक्सर को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि बीते साल दिसंबर में रोहित गोदारा ने हरमाड़ा थाना इलाके के प्रॉपर्टी कारोबारी महेंद्र सिंह शेखावत को कॉल कर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर उसने अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी भी दी थी. जांच और अनुसंधान में सामने आया है कि महेंद्र सिंह को धमकी देने के बाद जयपुर में रितिक बॉक्सर ने उसकी रेकी भी की थी.

पढ़ें. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर गिरफ्तार: फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ और अनुसंधान के लिए आरोपी को जयपुर केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट के आदेश पर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से महेंद्र सिंह फिरौती मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में और कौन-कौन उसके साथ थे.

नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था रितिक : गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जयपुर पुलिस आयुक्तालय की टीम ने 18 मार्च को जयपुर में पकड़ा था. वह नेपाल में छिपकर रह रहा था. जब उसके पास रुपए खत्म हो गए तो वह भारत आने का प्लान बनाने लगा. इसी दौरान जयपुर पुलिस ने पुख्ता सूचना मिलने के बाद नेपाल बॉर्डर पर घात लगाई. 18 मार्च को जैसे ही वह रक्सौल बॉर्डर से भारत में दाखिल हुआ, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जवाहर थाना पुलिस ने उससे जी क्लब फायरिंग सहित अन्य मामलों में पूछताछ की. पूछताछ पूरी होने पर उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया था. अब उसे हरमाड़ा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.