ETV Bharat / state

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड: हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत पर जताया खेद, मांगी माफी - सीकर गैंगवार

सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद निढाल पड़े पिता के सिरहाने बैठ बिलखती वीडियो का वीडियो सामने आया था. किसान ताराचंद की मौत को लेकर भी लोगों में गुस्सा है. अब इस मौत पर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॉरेंस रोहित गोदारा ने खेद जताया है (Gangster Raju Thehat Murder Case ). उसने इस बार भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है.

Gangster Raju Thehat Murder
Gangster Raju Thehat Murder
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:43 AM IST

जयपुर. सीकर गैंगवार की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. नागौर के ताराचंद कड़वासरा की हत्या लोगों को साल रही है. नागौर के ताराचंद कड़वासरा की हत्या कर उनकी कार लूटकर फरार होने के बाद से ही राजस्थान की सियासत काफी गरम है (Gangster Raju Thehat Murder Case ). जिसे लेकर कांग्रेस, बीजेपी और छात्र नेता अपना विरोध जता रहे हैं. ताराचंद की मौत के बाद गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खेद जता माफी मांगी है.

रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा है, ' राम-राम सभी भाइयों को, भाइयों आज ये जो राजू ठेहठ की हत्या हुई है इसकी हत्या हमने की है. क्योंकि यह हमारा दुश्मन था, इसका हमें कोई खेद नहीं है. लेकिन इसके साथ जो यह ताराचंद जी का निधन हुआ है, इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना को लेकर मैं उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं. मैं इस परिवार की हर तरीके से सहयोग करने की कोशिश करूंगा. क्योंकि लड़ाई हमारी और हमारे दुश्मनों की आपस में है. इनके निधन का हमें खेद है. इस नुकसान की भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं था. भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें.'

Gangster Raju Thehat Murder Case
गोदारा ने ताराचंद की मौत पर जताया खेद

देखें- Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

ताराचंद की बेटी की कोचिंग निशुल्क- ताराचंद की मौत के बाद सीकर के मशहूर कोचिंग संस्थान ने इस पूरे घटना पर खेद जताते हुए उनकी संस्थान में कोचिंग कर रही ताराचंद की बेटी की संपूर्ण कोचिंग को निशुल्क करने की घोषणा की है. इसके साथ ही ताराचंद कड़वासर परिवार के किसी भी बच्चे को संस्थान में निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की गई है. कोचिंग संस्थान ने राजस्थान सरकार से ताराचंद की बेटी की उच्च शिक्षा सहित अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाह करने और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की प्रार्थना की है. सीएलसी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने कहा है कि उनके इस प्रयास से ताराचंद तो वापस नहीं आ सकते लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को लेकर जो सपना देखा है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत

गौरतलब है कि सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार बदमाशों ने दिनदहाड़े राजू को गोली मारी और फिर पिस्टल लहराते भाग निकले. यही नहीं बदमाशों ने घटनाक्रम का वीडियो बना रहे ताराचंद कड़वासरा को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसी की कार लेकर भाग गए. सूचना के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वारदात को 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया. घटना के बाद से जिले में नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश की जा रही है.

जयपुर. सीकर गैंगवार की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. नागौर के ताराचंद कड़वासरा की हत्या लोगों को साल रही है. नागौर के ताराचंद कड़वासरा की हत्या कर उनकी कार लूटकर फरार होने के बाद से ही राजस्थान की सियासत काफी गरम है (Gangster Raju Thehat Murder Case ). जिसे लेकर कांग्रेस, बीजेपी और छात्र नेता अपना विरोध जता रहे हैं. ताराचंद की मौत के बाद गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खेद जता माफी मांगी है.

रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा है, ' राम-राम सभी भाइयों को, भाइयों आज ये जो राजू ठेहठ की हत्या हुई है इसकी हत्या हमने की है. क्योंकि यह हमारा दुश्मन था, इसका हमें कोई खेद नहीं है. लेकिन इसके साथ जो यह ताराचंद जी का निधन हुआ है, इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना को लेकर मैं उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं. मैं इस परिवार की हर तरीके से सहयोग करने की कोशिश करूंगा. क्योंकि लड़ाई हमारी और हमारे दुश्मनों की आपस में है. इनके निधन का हमें खेद है. इस नुकसान की भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं था. भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें.'

Gangster Raju Thehat Murder Case
गोदारा ने ताराचंद की मौत पर जताया खेद

देखें- Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

ताराचंद की बेटी की कोचिंग निशुल्क- ताराचंद की मौत के बाद सीकर के मशहूर कोचिंग संस्थान ने इस पूरे घटना पर खेद जताते हुए उनकी संस्थान में कोचिंग कर रही ताराचंद की बेटी की संपूर्ण कोचिंग को निशुल्क करने की घोषणा की है. इसके साथ ही ताराचंद कड़वासर परिवार के किसी भी बच्चे को संस्थान में निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की गई है. कोचिंग संस्थान ने राजस्थान सरकार से ताराचंद की बेटी की उच्च शिक्षा सहित अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाह करने और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की प्रार्थना की है. सीएलसी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने कहा है कि उनके इस प्रयास से ताराचंद तो वापस नहीं आ सकते लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को लेकर जो सपना देखा है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत

गौरतलब है कि सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार बदमाशों ने दिनदहाड़े राजू को गोली मारी और फिर पिस्टल लहराते भाग निकले. यही नहीं बदमाशों ने घटनाक्रम का वीडियो बना रहे ताराचंद कड़वासरा को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसी की कार लेकर भाग गए. सूचना के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वारदात को 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया. घटना के बाद से जिले में नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.