जयपुर. आईपीएल सीजन-12 की तैयारियां राजस्थान में पूरी हो चुकी है. जिसे लेकर आज एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने आरसीए स्टेडियम जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी जयपुर पहुंची और आरसीए ग्राउंड पर जमकर प्रैक्टिस की. वहीं टीम मालिक प्रीति जिंटा भी जयपुर पहुंच चुकी है. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मुकाबला 25 मार्च को आरसीए के ग्राउंड पर खेला जाएगा. जिसे लेकर दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस की.