जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 मई तक एसएमएस स्टेडियम के अकादमिक ग्राउंड पर किया जाएगा. 20 मई को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा और फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी शामिल होंगे.
इस दृष्टिबाधित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सहित छह टीमें भाग लेंगी. कुल 96 प्रतिभागी भाग लेंगे । प्रतियोगिता में सात मैच खेले जाएंगे. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
तीन तरह के खिलाड़ी होंगे शामिल
इस प्रतियोगिता में हर दृष्टिबाधित खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करेगा. लुई ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान के अध्यक्ष पीसी जैन ने बताया कि हर टीम में तीन तरह के खिलाड़ी शामिल होंगे. B1, B2 और B3। इनकी संख्या क्रमश 4, 3 और 4 होंगी. B1 श्रेणी में पूरी तरह से दृष्टिबाधित खिलाड़ी शामिल होते हैं। B2 श्रेणी में 3 मीटर तक दिखाई देने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं. B3 श्रेणी में आंशिक दृष्टिबाधित खिलाड़ी शामिल होते हैं. इस तरह से एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी शामिल रहेंगे.
खास गेंद से खेली जाएगी क्रिकेट
लुई ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान के अध्यक्ष पीसी जैन ने बताया कि दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच के लिए खास गेंद काम में ली जाती है. यह गेंद आवाज करती है और दृष्टिबाधित खिलाड़ी उसकी आवाज सुनकर क्रिकेट खेल सकते हैं. दृष्टिबाधित क्रिकेट में विकेट भी बड़े आकार के होते हैं. प्रतियोगिता में 15 ओवर के सात मैच खेले जाएंगे. दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच की विशेषता यह होगी इसमें गेंद नीचे से फेंकी जाएगी. यानी बोलिंग अंडर आर्म कराई जाती है. इस प्रतियोगिता के लिए दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है.
दुनिया में मशहूर है दृष्टिबाधित क्रिकेट
दृष्टिबाधित क्रिकेट के खेल का उद्भव 1922 में मेलबार्न में हुआ था. विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट काउंसिल वर्ष 1996 से दृष्टिबाधित क्रिकेट का आयोजन करवा रहा है. अब तक पांच दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप हो चुके हैं. 1998 में पहला दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप नई दिल्ली में आयोजित हुआ था. इसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम विजय रही थी. इसके बाद 2002 में दूसरा दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप चेन्नई में वर्ष 2006 में, तीसरा दृष्टिबाधित विश्वकप क्रिकेट इस्लामाबाद में वर्ष 2014 में, चौथा दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप भारत में और वर्ष 2018 में पांचवा दृष्टिबाधित विश्वकप भी भारत में आयोजित हुआ था. वर्ष 2012 में बेंगलुरु में पहला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप भी हो चुका है.