चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू कस्बे में दीपावली स्नेह मिलन को लेकर एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की प्रेरणा से जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारियों के मध्यस्थ एक भव्य क्रिकेट मैच का खेला गया. ऐसा आयोजन चाकसू में ऐतिहासिक था.
महिला रणजी क्रिकेटरों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता में एसडीएम ओपी सहारण की टीम वर्सेज विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की जनप्रतिनिधियों की टीम के बीच मैच खेला गया. मैच में अधिकारियों की टीम विजेता रही. वहीं जनप्रतिनिधियों की टीम उप विजेता रही.
पढ़ें- 550 बच्चों ने मैराथन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इस अवसर पर स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्थानीय लोगों ने मैच का आनंद लिया.