चाकसू (जयपुर). चाकसू के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र हाईवे- 12 पर स्थित चंदलाई-बरखेड़ा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से हुई मारपीट की घटना सामने आई है. थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह की माने तो मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम टोल प्लाजा पर एक कार सवार से फास्टैग को लेकर टोल कर्मियों के साथ हुई मारपीट मामले में 15 से अधिक अज्ञात लोगों ने हाथापाई और लाठियों से हमला कर दिया. हमले में टोल प्लाजा के चार कर्मी घायल हो गए, जिनमें तीन अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं. जिन्हें जयपुर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ते कोरोना का डर, शील डूंगरी पर इस साल भी शीतलाष्टमी का नहीं भरेगा मेला
सूचना के बाद मौके पर पहुंची शिवदासपुरा पुलिस ने मामले में तीन उत्पाती युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शेष हमलावर मौके से फरार बताए गए हैं. इधर, टोल प्रबंधन ने थाने में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
बिजली का तार तोरी करने वाली गैंग का खुलासा
चाकसू के शिवदासपुरा थाना इलाके में बिजली लाइन से तार चोरी करने वाली गैंग का खुलासा हुआ है. थानाप्रभारी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, 200 मीटर तार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी भी निरुद्ध किया गया है. गैंग को दोबारा चोरी की वारदात करते हुए इलाके से रंगे हाथ दबोच लिया गया है.
बता दें कि बीलवा के पास में इस गैंग ने तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यह मामला शिवदासपुरा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. जहां उच्चाधिकारियों के निर्देश में टीम गठित कर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: मालोराई तलाई मंदिर एवं जनसुविधा भूमि का नियमों के प्रतिकूल जाकर जारी किए पट्टे
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
चाकसू थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस की माने तो ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके कई टुकड़ों में शरीर बट गया.
सब इंस्पेक्टर शिंभू सिंह ने बताया, मृतक की देह को कब्जे में लेकर एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. घटना चाकसू रेलवे स्टेशन के पास की बताई गई है.