ETV Bharat / state

फुटबॉल की 'आई-लीग' में पहली बार खेलेंगे जयपुर के ये चार प्लेयर्स... - कोलकाता में आई लीग-2020-21

कोलकाता में 9 जनवरी 2021 से होने वाली 'आई लीग-2020-21' में राजस्थान के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी सुदेवा दिल्ली एफसी क्लब की टीम से खेलेंगे.

football I-League, football I-League kolkata, football I-League from 9 januarty 2021, आई लीग-2020-21, Football player from jaipur, आई लीग-2020-21, कोलकाता में आई लीग-2020-21, फुटबॉल खिलाड़ी स्वप्निल राज ढाका
कोलकाता में आई लीग-2020-21
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:15 PM IST

जयपुर. कोलकाता में 9 जनवरी से होने वाली 'आई लीग-2020-21' में पहली बार राजस्थान के भी चार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इसमें प्रशांत नारायण चौधरी, स्वप्निल राज ढाका, कमल चौधरी और इशान रोजारियो जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो राजस्थान फुटबॉल में एक बेंचमार्क स्थापित करने के साथ पेशेवर खिलाड़ियों में बदल जाएंगे. इससे पहले जयपुर में इन चारों खिलाड़ियों को लॉन्च किया गया.

कोलकाता में आई लीग-2020-21

सुदेवा दिल्ली एफसी क्लब की टीम से ये खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम का पहला मैच है और टीम में जयपुर के ये चार खिलाड़ी फुटबॉल को अपना करियर बनाने में अपना एक कदम आगे बढ़ाएंगे. इसको लेकर प्लेयर्स स्वप्निल ने बताया कि वो पहले फुटबॉल खेलता थे, लेकिन 2010 वर्ल्ड कप देखने के बाद उन्होंने इसे सीरियस लिया और जयपुर फुटबॉल क्लब में नाइजीरियाई कोच फेलिक्स से ट्रेनिंग ली. फिर अपने अंकल के पास ऑस्ट्रेलिया चला गया और वहां कुछ समय तक फुटबॉल खेला. अब पहली बार आई-लीग में खेलने का मौका मिलेगा. यहां अच्छा कर इंडिया टीम से खेलना का सपना है.

ये पढ़ें- अभिनव प्रयोग से शहरवासियों को मिली ट्रैफिक जाम से निजातः राहुल प्रकाश

वहीं, चारों खिलाड़ियों को लॉन्च करने के मौके पर राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. बता दें कि सुदेवा दिल्ली एफसी के प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता फुटबॉल लवर हैं और उन्होंने स्टेट लेवल भी खेला है. उनकी दिल्ली में फुटबॉल रेजिडेंशियल एकेडमी है और पहली बार इनका सुदेवा क्लब आई-लीग में खेलेगा. इनकी ख्वाहिश है कि जल्द ही जयपुर में भी एक रेजिडेंशियल फुटबॉल एकेडमी खोली जाए.

जयपुर. कोलकाता में 9 जनवरी से होने वाली 'आई लीग-2020-21' में पहली बार राजस्थान के भी चार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इसमें प्रशांत नारायण चौधरी, स्वप्निल राज ढाका, कमल चौधरी और इशान रोजारियो जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो राजस्थान फुटबॉल में एक बेंचमार्क स्थापित करने के साथ पेशेवर खिलाड़ियों में बदल जाएंगे. इससे पहले जयपुर में इन चारों खिलाड़ियों को लॉन्च किया गया.

कोलकाता में आई लीग-2020-21

सुदेवा दिल्ली एफसी क्लब की टीम से ये खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम का पहला मैच है और टीम में जयपुर के ये चार खिलाड़ी फुटबॉल को अपना करियर बनाने में अपना एक कदम आगे बढ़ाएंगे. इसको लेकर प्लेयर्स स्वप्निल ने बताया कि वो पहले फुटबॉल खेलता थे, लेकिन 2010 वर्ल्ड कप देखने के बाद उन्होंने इसे सीरियस लिया और जयपुर फुटबॉल क्लब में नाइजीरियाई कोच फेलिक्स से ट्रेनिंग ली. फिर अपने अंकल के पास ऑस्ट्रेलिया चला गया और वहां कुछ समय तक फुटबॉल खेला. अब पहली बार आई-लीग में खेलने का मौका मिलेगा. यहां अच्छा कर इंडिया टीम से खेलना का सपना है.

ये पढ़ें- अभिनव प्रयोग से शहरवासियों को मिली ट्रैफिक जाम से निजातः राहुल प्रकाश

वहीं, चारों खिलाड़ियों को लॉन्च करने के मौके पर राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. बता दें कि सुदेवा दिल्ली एफसी के प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता फुटबॉल लवर हैं और उन्होंने स्टेट लेवल भी खेला है. उनकी दिल्ली में फुटबॉल रेजिडेंशियल एकेडमी है और पहली बार इनका सुदेवा क्लब आई-लीग में खेलेगा. इनकी ख्वाहिश है कि जल्द ही जयपुर में भी एक रेजिडेंशियल फुटबॉल एकेडमी खोली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.