ETV Bharat / state

ड्रग तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार गिरफ्तार, स्मैक, गांजा और 1 लाख रुपये बरामद

पुलिस आयुक्तालय की CST ने सोमवार को नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से स्मैक, गांजा और एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

Drug Smuggling in Jaipur
ड्रग तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर ड्रग तस्करी के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन महिलाएं हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने मादक पदार्थ और नकदी बरामद की है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपेरेशन क्लीन स्वीप' के तहत जवाहर नगर थाना, शिवदासपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई की गई. इनके कब्जे से 7.05 ग्राम स्मैक, 905 ग्राम गांजा और 1,04,460 रुपये बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि CST ने जवाहर नगर थाना इलाके में थाने की टीम के साथ दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए मोनू सांसी और ममता सांसी को गिरफ्तार किया है. मोनू के कब्जे से 55,350 रुपये व मादक पदार्थ और ममता के कब्जे से 38,150 रुपये व मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसी तरह शिवदासपुरा थाना इलाके में थाने की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए CST ने रवीना मालावत को गिरफ्तार किया है. इसके पास स्मैक और नकदी मिली है. वहीं, CST ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए रंजनी सांसी को गिरफ्तार कर 730 ग्राम गांजा बरामद किया है.

पढ़ें : उदयपुर में निलंबित DYSP समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश, जानें पूरा मामला

नशे की पुड़िया बनाकर युवाओं और मजदूरों को बेचते : प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये एक साथ स्मैक और गांजा लाकर उनकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे. मुख्य रूप से ये गली-मोहल्ले में रहने वाले युवाओं और मजदूरों को पुड़िया की सप्लाई करते हैं. अब पुलिस इनसे मादक पदार्थों के सप्लायर और खरीदारों को लेकर पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर ड्रग तस्करी के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन महिलाएं हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने मादक पदार्थ और नकदी बरामद की है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपेरेशन क्लीन स्वीप' के तहत जवाहर नगर थाना, शिवदासपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई की गई. इनके कब्जे से 7.05 ग्राम स्मैक, 905 ग्राम गांजा और 1,04,460 रुपये बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि CST ने जवाहर नगर थाना इलाके में थाने की टीम के साथ दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए मोनू सांसी और ममता सांसी को गिरफ्तार किया है. मोनू के कब्जे से 55,350 रुपये व मादक पदार्थ और ममता के कब्जे से 38,150 रुपये व मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसी तरह शिवदासपुरा थाना इलाके में थाने की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए CST ने रवीना मालावत को गिरफ्तार किया है. इसके पास स्मैक और नकदी मिली है. वहीं, CST ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए रंजनी सांसी को गिरफ्तार कर 730 ग्राम गांजा बरामद किया है.

पढ़ें : उदयपुर में निलंबित DYSP समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश, जानें पूरा मामला

नशे की पुड़िया बनाकर युवाओं और मजदूरों को बेचते : प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये एक साथ स्मैक और गांजा लाकर उनकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे. मुख्य रूप से ये गली-मोहल्ले में रहने वाले युवाओं और मजदूरों को पुड़िया की सप्लाई करते हैं. अब पुलिस इनसे मादक पदार्थों के सप्लायर और खरीदारों को लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.