ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से कांग्रेस के हो सकते हैं राज्यसभा सांसद, ये भी हैं प्रबल दावेदार - जयपुर

राज्य सभा में प्रदेश की 10 में से एक भी सीट पाने में असफल रही कांग्रेस का अगले चुनावों से करीब 6 महीने पहले खाता खुल जाएगा. राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर संख्या बल के आधार पर यह सीट कांग्रेस की होगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान के कोटे से राज्यसभा में जा सकते हैं. वहीं भंवर जितेंद्र सिंह, मनु सिंघवी और अंबिका सोनी भी इस सीट के लिए कतार में है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:27 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर अब कांग्रेस पार्टी की एंट्री राजस्थान कोटे से राज्यसभा में हो सकेगी. दरअसल, इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा के 10 सांसदों में से राजस्थान से एक भी राज्यसभा सांसद कांग्रेस का नहीं है. वह भी अप्रैल 2018 से. यानी बीते करीब 14 महीने से कांग्रेस का राजस्थान से राज्यसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राजस्थान से जा सकते है राज्यसभा में

हालांकि, अभी यह इंतजार कांग्रेस को अप्रैल 2020 तक करना था, लेकिन राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी का निधन होने से कांग्रेस को अब 6 महीने पहले ही एक राज्य सभा सदस्य राजस्थान से मिल पाएगा. दरअसल, नियम यह है कि किसी भी सांसद के निधन हो जाने पर अगर सीट खाली होती है तो उस सीट पर 6 महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं और संख्या बल के आधार पर माना जा रहा है कि इस बार इस सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चुनकर जाएंगे.

भंवर जितेंद्र सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी भी है प्रबल दावेदार

राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा में भेजे जाने की पूरी संभावना है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कार्यकाल हाल ही में राज्यसभा में पूरा हुआ है और 30 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब मनमोहन सिंह किसी सत्र में राज्यसभा का हिस्सा नहीं है. वहीं अगर मनमोहन सिंह को पार्टी किसी और प्रदेश से राज्य सभा में भेजती है तो ऐसे में पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र का नाम सबसे आगे है.

जो लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए थे. अब पार्टी उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद में भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं अगर इन दोनों नेताओं के नाम सामने नहीं आते हैं तो पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि राजस्थान में तीन राज्य सभा सीटें 4 अप्रैल 2020 में खाली होने जा रही है और सदस्यों की संख्या के आधार पर 2020 में भी 3 में से कांग्रेस का 2 सीटों पर कब्जा होना लगभग तय है. क्योंकि, कांग्रेस के पास वर्तमान में 100 विधायक हैं और 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है.

इसके साथ ही बसपा के 6 विधायकों को भी अगर इसमें जोड़ दिया जाए तो संख्या 119 हो जाती है. वहीं राजस्थान में सीपीएम के भी दो विधायक हैं. जो भाजपा के साथ तो कम से कम नहीं जाएंगे. ऐसे में 3 में से 2 सीटें कांग्रेस के हिस्से में जाएगी, लेकिन राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद अब यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. क्योंकि मदन लाल सैनी की सीट अप्रैल 2024 में खाली होनी थी, लेकिन उनके निधन से यह सीट 2019 में ही खाली हो गई.

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर अब कांग्रेस पार्टी की एंट्री राजस्थान कोटे से राज्यसभा में हो सकेगी. दरअसल, इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा के 10 सांसदों में से राजस्थान से एक भी राज्यसभा सांसद कांग्रेस का नहीं है. वह भी अप्रैल 2018 से. यानी बीते करीब 14 महीने से कांग्रेस का राजस्थान से राज्यसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राजस्थान से जा सकते है राज्यसभा में

हालांकि, अभी यह इंतजार कांग्रेस को अप्रैल 2020 तक करना था, लेकिन राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी का निधन होने से कांग्रेस को अब 6 महीने पहले ही एक राज्य सभा सदस्य राजस्थान से मिल पाएगा. दरअसल, नियम यह है कि किसी भी सांसद के निधन हो जाने पर अगर सीट खाली होती है तो उस सीट पर 6 महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं और संख्या बल के आधार पर माना जा रहा है कि इस बार इस सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चुनकर जाएंगे.

भंवर जितेंद्र सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी भी है प्रबल दावेदार

राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा में भेजे जाने की पूरी संभावना है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कार्यकाल हाल ही में राज्यसभा में पूरा हुआ है और 30 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब मनमोहन सिंह किसी सत्र में राज्यसभा का हिस्सा नहीं है. वहीं अगर मनमोहन सिंह को पार्टी किसी और प्रदेश से राज्य सभा में भेजती है तो ऐसे में पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र का नाम सबसे आगे है.

जो लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए थे. अब पार्टी उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद में भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं अगर इन दोनों नेताओं के नाम सामने नहीं आते हैं तो पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि राजस्थान में तीन राज्य सभा सीटें 4 अप्रैल 2020 में खाली होने जा रही है और सदस्यों की संख्या के आधार पर 2020 में भी 3 में से कांग्रेस का 2 सीटों पर कब्जा होना लगभग तय है. क्योंकि, कांग्रेस के पास वर्तमान में 100 विधायक हैं और 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है.

इसके साथ ही बसपा के 6 विधायकों को भी अगर इसमें जोड़ दिया जाए तो संख्या 119 हो जाती है. वहीं राजस्थान में सीपीएम के भी दो विधायक हैं. जो भाजपा के साथ तो कम से कम नहीं जाएंगे. ऐसे में 3 में से 2 सीटें कांग्रेस के हिस्से में जाएगी, लेकिन राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद अब यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. क्योंकि मदन लाल सैनी की सीट अप्रैल 2024 में खाली होनी थी, लेकिन उनके निधन से यह सीट 2019 में ही खाली हो गई.

Intro:राज्य सभा में 10 में से एक भी सीट पाने में असफल कांग्रेस का 6 महीने पहले खुलेगा खाता राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन पर खाली हुई सीट पर संख्या बल के आधार पर कांग्रेस का होगा कब जा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जा सकते हैं राजस्थान की कोटे से राज्यसभा में तो वही भंवर जितेंद्र एक मनु संघवी अंबिका सोनी भी कतार में


Body:भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन पर खाली हुई राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस पार्टी की एंट्री राजस्थान कोटे से राज्यसभा में होने जा रही है दरअसल इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा के 10 सांसदों में से राजस्थान से एक भी राज्यसभा सांसद कांग्रेसका नहीं है वह भी अप्रैल 2018 से यानी कि बीते 14 महीने से कांग्रेस क राजस्थान से राज्यसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है हालांकि अभी यह इंतजार कांग्रेस को अप्रैल 2020 तक करना था लेकिन राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन होने से कांग्रेस को अब 6 महीने पहले ही एक राज्य सभा मेंबर राजस्थान से मिल जाएगा दरअसल नियम यह है कि किसी भी सांसद के निधन हो जाने पर अगर सीट खाली होती है तो उस सीट पर 6 महीने के अंदर अंदर चुनाव करवाने होते हैं और संख्या बल के आधार पर कहा जा रहा है कि इस बार इस सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चुनकर जाएंगे


राजस्थान की सीट से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे जाने के पूरे आसार वही भंवर जितेंद्र सिंह अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी भी है प्रबल दावेदार
राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन पर खाली हुई सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा में भेजे जाने की पूरी संभावना है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कार्यकाल हाल ही में राज्यसभा में पूरा हुआ है और 30 साल बाद ऐसा मौका आया है जब मनमोहन सिंह किसी सत्र में राज्यसभा के हिस्सा नहीं है वहीं अगर मनमोहन सिंह को पार्टी किसी और प्रदेश से राज्यसभा में भेजती है तो ऐसे में पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र का नाम सबसे आगे है जो लोकसभा चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर सके थे अब पार्टी उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद में भेजने की तैयारी कर रही है वहीं अगर इन दोनों नेताओं के नाम सामने नहीं आते हैं तो पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है हालांकि राजस्थान में तीन राज्य सभा सीटें 4 अप्रैल 2020 में खाली होने जा रही है और सदस्यों की संख्या के आधार पर 2020 में भी 3 में से कांग्रेस का 2 सीटों पर कब्जा होना लगभग तय है क्योंकि कांग्रेस के वर्तमान में 100 विधायक हैं और 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है इसके साथ ही बसपा के 6 विधायकों को अगर इसमें जोड़ दिया जाए तो संख्या 119 हो जाती है वहीं राजस्थान में सीपीएम के भी दो विधायक हैं जो भाजपा के साथ तो कम से कम नहीं जाएंगे ऐसे में 3 में से 2 सीटें कांग्रेस के हिस्से में जाएगी लेकिन राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन से कांग्रेस को सीधे-सीधे 1 सीट का फायदा हो गया है क्योंकि मदन लाल सैनी की सीट अप्रैल 2024 में खाली होनी थी लेकिन उनके निधन से यह सीट 2019 में ही खाली हो गई
पीटीसी अजीत



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.