ETV Bharat / state

प्रताप सिंह का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-कैबिनेट नहीं बनानी तो मत बनाओ, कानून व्यवस्था को ठीक करो - LPG at Rs 450

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट नहीं बनानी, तो मत बनाइए. लेकिन कानून-व्यवस्था को ठीक कीजिए. सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही क्यों, सबको 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलना चाहिए.

pratap singh khachariyawas
प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 6:41 PM IST

कैबिनेट गठन पर प्रताप सिंह ने घेरा भाजपा सरकार को...

जयपुर. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के सरकार के दावों पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही क्यों, सबको 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलना चाहिए. चुनाव से पहले सस्ता पेट्रोल-डीजल देने का वादा किया गया था. उसका क्या हुआ.

जयपुर में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास बोले, राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का हनीमून पीरियड ही खत्म नहीं हो रहा है. वो माला पहनने में और स्वागत करवाने में व्यस्त हैं. उनको कानून-व्यवस्था संभालने की भी फुर्सत नहीं है. राजधानी जयपुर में खुलेआम एक महिला को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया. एक महिला को घसीटते हुए बदमाश चैन तोड़ने लगे. मुख्यमंत्री और दो-दो उप मुख्यमंत्री इधर-उधर घूम रहे हैं. लेकिन वो कानून-व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें: कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान की सरकार हेलिकॉप्टर में घूम रही है

भाजपा के आते ही लीक हो गया पेपर: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के आते ही पेपर लीक हो गया. कल तक बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. झूठ बोलने की होड़ लगी थी. कहां हैं वो भाजपा के नेता. आप कब तक हनीमून पीरियड मनाओगे. एक महीना होने को आया. आप कैबिनेट नहीं बना पाए. कोई बात नहीं. कैबिनेट आपको नहीं बनानी है. मत बनाइए. लेकिन कानून-व्यवस्था ठीक कीजिए और जो वादे किए हैं. उन्हें पूरा कीजिए. जनता हिसाब मांग रही है और जनता को हिसाब तो देना ही पड़ेगा.

पढ़ें: राजस्थान के सियासी रण में गाय और धर्म पर रार, भाजपा के आरोपों पर खाचरियावास का पलटवार

सबसे बड़े नेता की ही बात नहीं मान रहे: उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आपने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की रेट कम कर देंगे. आप अपने सबसे बड़े नेता की बात नहीं मान रहे हैं. आज ही घोषणा करो और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो. आज दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम कम हुए हैं. कब करोगे पेट्रोल-डीजल के दाम कम. हम 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रहे थे. इन्होंने 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की. इसी दर पर सबको गैस सिलेंडर मिलना चाहिए. सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही 450 रुपए में सिलेंडर क्यों दे रहे हैं.

कैबिनेट गठन पर प्रताप सिंह ने घेरा भाजपा सरकार को...

जयपुर. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के सरकार के दावों पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही क्यों, सबको 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलना चाहिए. चुनाव से पहले सस्ता पेट्रोल-डीजल देने का वादा किया गया था. उसका क्या हुआ.

जयपुर में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास बोले, राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का हनीमून पीरियड ही खत्म नहीं हो रहा है. वो माला पहनने में और स्वागत करवाने में व्यस्त हैं. उनको कानून-व्यवस्था संभालने की भी फुर्सत नहीं है. राजधानी जयपुर में खुलेआम एक महिला को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया. एक महिला को घसीटते हुए बदमाश चैन तोड़ने लगे. मुख्यमंत्री और दो-दो उप मुख्यमंत्री इधर-उधर घूम रहे हैं. लेकिन वो कानून-व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें: कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान की सरकार हेलिकॉप्टर में घूम रही है

भाजपा के आते ही लीक हो गया पेपर: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के आते ही पेपर लीक हो गया. कल तक बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. झूठ बोलने की होड़ लगी थी. कहां हैं वो भाजपा के नेता. आप कब तक हनीमून पीरियड मनाओगे. एक महीना होने को आया. आप कैबिनेट नहीं बना पाए. कोई बात नहीं. कैबिनेट आपको नहीं बनानी है. मत बनाइए. लेकिन कानून-व्यवस्था ठीक कीजिए और जो वादे किए हैं. उन्हें पूरा कीजिए. जनता हिसाब मांग रही है और जनता को हिसाब तो देना ही पड़ेगा.

पढ़ें: राजस्थान के सियासी रण में गाय और धर्म पर रार, भाजपा के आरोपों पर खाचरियावास का पलटवार

सबसे बड़े नेता की ही बात नहीं मान रहे: उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आपने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की रेट कम कर देंगे. आप अपने सबसे बड़े नेता की बात नहीं मान रहे हैं. आज ही घोषणा करो और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो. आज दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम कम हुए हैं. कब करोगे पेट्रोल-डीजल के दाम कम. हम 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रहे थे. इन्होंने 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की. इसी दर पर सबको गैस सिलेंडर मिलना चाहिए. सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही 450 रुपए में सिलेंडर क्यों दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.