जयपुर. देशभर में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन जारी है. जिसके तहत हवाई और रेल यातायात भी पूरी तरीके से बंद है. हालांकि देशभर में रेल यातायात के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे है की जल्द ही हवाई यातायात भी शुरू हो सकता है. जिसका प्लान भी बनाया जा रहा है और उसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये गए है.
बता दें की इनमें दो बातों पर फोकस किया गया है. जिसमें सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा सैनिटाइजेशन. इसके साथ ही टर्मिनल पर विजिटर्स एंट्री भी बंद रहेगी, यात्रियों के सामान को अल्ट्रावायलेट डिसइंफेक्शन टनल से भी गुजारा जाएगा, और एयरपोर्ट पर मास्क और ग्लव्स भी खरीदे जा सकेंगे. जानिए कौनसी वो बातें है, जिनको एयरपोर्ट पर यात्रा करने से पहले खासतौर पर ध्यान रखना होगा.
ये पढ़ें- उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक चलाई 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 20 हजार से ज्यादा प्रवासी पहुंचे घर
वेटिंग रूम और फूड कोर्ट में बनानी होगी सोशल डिस्टेंसिंग
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीटिंग एरिया में तय दूरी पर कुर्सियां रखी जाएंगी, ताकि लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठ सकेंगे. तो वहीं फूड कोर्ट में खाना ऑर्डर करने के लिए एक कतार ना लगे, इसके लिए सेल्फ ऑर्डर सिस्टम भी बनाया जाएगा. इसी के साथ प्लेन में दाखिल होने के लिए एयरोब्रिज पर काली और पीले रंग की पट्टी लगाई जाएगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखा जा सके.
पढ़ें: रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग
सीआईएसफ की तरफ से सिक्योरिटी चेक
बता दें कि चेकिंग के बाद में सभी के सीआईएसफ की सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा. इस दौरान फ्लाइट में चढ़ाए जाने वाले सभी सामान को अल्ट्रावायलेट डिसइंफेक्शन टनल से गुजारा जाएगा.साथ ही एक्सरे मशीन में सामान की जांच के लिए सैनिटाइज ट्रे का उपयोग भी किया जाएगा.
Touch-Points का रखना होगा ध्यान
प्लेन में आने और जाने वाले यात्रियों के टच प्वाइंट भी तय किए गए हैं. यह टच प्वाइंट एयरोब्रिज, बिजनेस गेट्स, वॉशरूम, लगेज बैग का एरिया, इमीग्रेशन जांच हैं.
एयरपोर्ट पर यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, फ्लाइट के संचालन शुरू होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है. इसके अंतर्गत यात्रियों के एयरपोर्ट के अंदर और बाहर जाने से पहले दोनों वक्त उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेट भी किया जाएगा.