ETV Bharat / state

जयपुर: गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिला और दो बच्चियों सहित पांच लोग झुलसे

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 3:18 AM IST

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग की चपेट में आकर सिलेंडर डिलीवरी करने वाले कर्मचारी, दो महिलाएं और दो बच्चियों सहित पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गए.

fire in gas cylinder, गैस सिलेंडर में आग
गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिला और दो बच्चियों सहित पांच लोग झुलसे.

जयपुर: राजधानी जयपुर में मंगलवार को गैस सिलेंडर के लीकेज के चलते बड़ा हादसा हो गया. घटना सिंधी कैंप थाना इलाके के कांति चंद्र नगर की है, जहां गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से सिलेंडर डिलीवरी करने वाले कर्मचारी सहित 5 लोग झुलस गए.

गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिला और दो बच्चियों सहित पांच लोग झुलसे.

जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने आए कर्मचारी ने जैसे गैस सिलेंडर बदला तो गैस ने आग पकड़ ली. गैस लीकेज के दौरान आग तेजी से पूरे घर में फैल गई. इस घटना में गैस एजेंसी के कर्मचारी के साथ ही घर में मौजूद दो महिलाएं और दो मासूम बालिकाए भी झुलस गई है.

आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई. आग की चपेट में आए परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि सभी की जाने बच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को किया अलर्ट

वहीं पीड़ित परिजनों की माने तो गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने वाला कर्मचारी सिलेंडर बदलने के बाद माचिस से गैस चालू कर टेस्टिंग कर रहा था. इसी दौरान गैस ने आग पकड़ ली और धमाका हो गया.

खड़ी बस में आग लगने से हड़कंप:

वहीं जयपुर की अहिंसा सर्किल के पास खड़ी एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बस में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जयपुर: राजधानी जयपुर में मंगलवार को गैस सिलेंडर के लीकेज के चलते बड़ा हादसा हो गया. घटना सिंधी कैंप थाना इलाके के कांति चंद्र नगर की है, जहां गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से सिलेंडर डिलीवरी करने वाले कर्मचारी सहित 5 लोग झुलस गए.

गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिला और दो बच्चियों सहित पांच लोग झुलसे.

जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने आए कर्मचारी ने जैसे गैस सिलेंडर बदला तो गैस ने आग पकड़ ली. गैस लीकेज के दौरान आग तेजी से पूरे घर में फैल गई. इस घटना में गैस एजेंसी के कर्मचारी के साथ ही घर में मौजूद दो महिलाएं और दो मासूम बालिकाए भी झुलस गई है.

आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई. आग की चपेट में आए परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि सभी की जाने बच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को किया अलर्ट

वहीं पीड़ित परिजनों की माने तो गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने वाला कर्मचारी सिलेंडर बदलने के बाद माचिस से गैस चालू कर टेस्टिंग कर रहा था. इसी दौरान गैस ने आग पकड़ ली और धमाका हो गया.

खड़ी बस में आग लगने से हड़कंप:

वहीं जयपुर की अहिंसा सर्किल के पास खड़ी एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बस में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.