जयपुर. राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रविवार को लूट मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी शिनाख्त झुंझुनू निवासी आरोपी कमल जाट, महिपाल जाट, विमल, दीपक और अयूब खान के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के हवाले से वारदात में इस्तेमाल हुई गाड़ियों के साथ ही सोने के चेन की बरामदगी हुई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इन आरोपियों ने इससे पहले सूरजगढ़, पिलानी, कोतवाली झुंझुनू, चूरू समेत कई जगहों पर वारदात को अंजाम (criminal report of accused) दिया था.
उक्त मामले में मीडिया से मुखातिब हुई डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा (DCP West Vandita Rana) ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे पीड़ित अपनी गाड़ी से भांकरोटा चौराहे के पास पहुंचा था, जहां एक कार से तीन-चार लोग उतरे और पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने मारपीट के बाद पीड़ित के गले से सोने छीन ली. चेन छीनने के बाद पीड़ित की गाड़ी की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित राजकुमार शर्मा ने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया.
वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत और एसीपी बगरू अनिल शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके बाद स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. ऐसे में घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. जिसमें बदमाशों की गाड़ी के नंबर की पहचान के बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
इस बीच भांकरोटा थाना अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि लूट करने वाले आरोपी कार से कोटा की ओर भाग गए थे, जो वापस जयपुर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम को रवाना किया गया और निगरानी रखी गई. पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए नसीराबाद पुलिस की मदद से नाकाबंदी करके लूट करने वाले गैंग के 5 आरोपियों को कार सहित पकड़ लिया. आरोपियों से पूछताछ करने पर लूट की वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूट की गई सोने की चेन बरामद की गई है.