जयपुर. पेपर लीक की आशंका के चलते वनरक्षक भर्ती परीक्षा के (Rajasthan Forest Guard Recruitment Exam) दूसरी पारी को निरस्त कर दिया गया था. यह परीक्षा 12 नवंबर को हुई थी, जिसे आज दोबारा कराया जा रहा है. 73 परीक्षा केंद्रों पर हो रही इस परीक्षा में कुल 4 लाख 9 हजार 129 परीक्षार्थी दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. परीक्षा से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए थे कि वो परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाए. साथ ही कहा गया था कि परीक्षा से (Three tier checking of candidates) आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे. बावजूद इसके कुछ परीक्षार्थी लापरवाही बरतते दिखे, जिन्हें देरी से पहुंचने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से (Rajasthan Staff Selection Board) आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा दो पारियों में करवाई जा रही है. जिसकी पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक थी. परीक्षा में 31.16 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक संपन्न हुई जिसमें 32.97 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा को देखते हुए शिक्षकों को कार्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए गए थे. परीक्षार्थियों की परीक्षा के डेढ़ घंटे पहले एंट्री शुरू कर दी गई. इस दौरान त्रिस्तरीय जांच करते हुए प्रवेश पत्र के साथ, अभ्यर्थियों के आधार कार्ड और फोटो की भी जांच की गई.
वहीं, महिला अभ्यर्थियों के चूड़ियों को छोड़ अन्य सभी जेवरातों को मुख्य द्वार पर ही खुलवा दिया गया, जिसे उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. अभ्यर्थियों को इस बाबत पहले ही अवगत करा दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट, घड़ी, जूते, सेंडल, मौजे, धूप के चश्मे, बैल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसके अलावा जैकेट, मफलर, कोट, जरकिन, ब्लेजर, सूट, और शॉल भी उतरवा दिए गए.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हो रही वनरक्षक भर्ती (Forest Gaurd recruitment exam paper leak case) परीक्षा के मद्देनजर जिले में परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन के लिए जिला कलक्ट्रेट के कमरा संख्या-116 में नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं. ये नियंत्रण कक्ष 9 दिसंबर से ही संचालित है. परीक्षा के दौरान जांच के लिए उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है. साथ ही परीक्षा की पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.