ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ, नए अध्यक्ष का भी होगा चुनाव - Jaipur Latest News

Rajasthan Assembly Session, राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला सत्र 20 और 21 दिसंबर को बुलाया गया है. दो से तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित 199 विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.

First session of Rajasthan Assembly
राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है. इसके बाद से ही अब 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 20 दिसंबर को विधानसभा का पहला सत्र बुलाया गया है. दो-तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा, जिसको लेकर भाजपा की तरफ से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को आहूत करने की स्वीकृति भी दे दी है.

सर्वसम्मति की रही परंपरा : 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने के साथ नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. बीजेपी की ओर से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. बहुमत के लिहाज से बीजेपी के पास संख्या बल है. 115 पार्टी के विधायक जीत कर आये हैं, जबकि 5 से ज्यादा भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक हैं. 120 से ज्यादा समर्थित विधायकों के संख्या बल के हिसाब से वासुदेव देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है. हालांकि, अब तक सर्वसम्मति से बिना किसी चुनाव के विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होता आया है. ऐसे में इस बार भी यही माना जा रहा है कि यही परंपरा कायम रहेगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होगा.

पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

प्रोटेम स्पीकर की हो चुकी शपथ : बता दें कि 16वीं विधानसभा के पहला सत्र बुलाने के लिए सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर के लिए सदन के सबसे ज्यादा अनुभवी विधायक कालीचरण सराफ को शपथ दिलाई थी. इसके बाद संसदीय कार्य विभाग ने सदन की कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया, जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र में स्वीकृति प्रदान की. विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेने की सूचना दी जा रही है.

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है. इसके बाद से ही अब 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 20 दिसंबर को विधानसभा का पहला सत्र बुलाया गया है. दो-तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा, जिसको लेकर भाजपा की तरफ से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को आहूत करने की स्वीकृति भी दे दी है.

सर्वसम्मति की रही परंपरा : 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने के साथ नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. बीजेपी की ओर से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. बहुमत के लिहाज से बीजेपी के पास संख्या बल है. 115 पार्टी के विधायक जीत कर आये हैं, जबकि 5 से ज्यादा भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक हैं. 120 से ज्यादा समर्थित विधायकों के संख्या बल के हिसाब से वासुदेव देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है. हालांकि, अब तक सर्वसम्मति से बिना किसी चुनाव के विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होता आया है. ऐसे में इस बार भी यही माना जा रहा है कि यही परंपरा कायम रहेगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होगा.

पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

प्रोटेम स्पीकर की हो चुकी शपथ : बता दें कि 16वीं विधानसभा के पहला सत्र बुलाने के लिए सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर के लिए सदन के सबसे ज्यादा अनुभवी विधायक कालीचरण सराफ को शपथ दिलाई थी. इसके बाद संसदीय कार्य विभाग ने सदन की कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया, जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र में स्वीकृति प्रदान की. विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेने की सूचना दी जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.