जयपुर. शहर के सहकार मार्ग स्थित फेलिसिटी टावर के चौथे मंजिल पर स्थित एक रेस्टोरेंट और डिस्क में आज तड़के 3 बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया. टावर के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया. आग लगने की सूचना पर दमकल की 15 गाड़ियों ने कई फेरे लगाने के बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
इस दौरान टावर के अंदर दो गार्ड भी फस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया.आगजनी के चलते रेस्टोरेंट व डिस्क पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही है.
आपको बता दे कि आज तड़के 3 बजे जैसे ही फेलिसिटी टावर की चौथी मंजिल पर आग लगी कर काबू पाने के लिए 22 गोदाम, मानसरोवर और विश्वकर्मा सहित अनेक फायर स्टेशन से दमकल की 15 गाड़ियों कोसमौके पर बुलाई गई.आग इतनी विकराल थी कि 15 दमकल मिलकर भी एक बारी में आग पर काबू नहीं पा सकी. कई फेरे लगाने के बाद और स्नार्र गन लैडर की सहायता से आग पर काबू पाया गया आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट ही आग लगने का कारण माना जा रहा है.