चौमूं (जयपुर). जिले के चौमूं उपखण्ड के सामोद थाना इलाके के सामोद पहाड़ पर मंगलवार रात को करीब 9:00 बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेज होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया. तेज हवा होने के चलते आग लगातार फैलती ही जा रही थी. वहां मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी.
हालांकि पहाड़ पर दमकल नहीं जा सकती है, लेकिन फिर भी दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही आसपास के लोग भी दमकल कर्मियों के साथ सहयोग करने के लिए पहाड़ पर चढ़ गये. नांगल भरड़ा गांव के दर्जनों युवकों ने दमकल कर्मियों का सहयोग करके करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर सुरेश यादव ने बताया आग बुझाने के लिए बीटर प्रणाली का इस्तेमाल किया गया.
पढ़ेंः अलवर: बंद पड़े टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
बीटर प्रणाली के तहत गीली लकड़ियों गीली बोरी से आग को पीट-पीटकर बुझाया जाता है. पहाड़ पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण से दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1 किलोमीटर के इलाके में पेड़ पर घास फूस और वनस्पति जलकर खाक हो गई. वहीं मामले की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.