विराटनगर (जयपुर). जिले में पावटा कस्बे के सुभाष चौक पर शनिवार देर रात एक कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई. बंद दुकान में धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना प्रशासन और दुकान मालिक को दी. वहीं, इस अग्निकांड में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया है.
दरअसल, सुभाष चौक के मुख्य बाजार में कल रात को एक दुकान का मालिक अपने कपड़े की दुकान का शटर डॉउन कर अपने घर चला गया था. अचानक रात को शोरूम में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से दुकान का ताला खोला गया, तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक शोरूम का कपड़ा जलकर राख हो चुका था.
घटनास्थल पर कोटपूतली पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, प्रागपुरा थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन की मदद करते हुए पीड़ित को ढांढस बंधाया.
यह भी पढ़ें : बाड़मेरः दो ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग, चालक जिंदा जला
अचानक कपड़े की दुकान में हुए अग्निकांड में एक बार फिर क्षेत्र में दमकल की कमी खली, क्योंकि स्थानीय स्तर पर अगर समय पर दमकल की उपलब्धता होती तो नुकसान कम होता. दमकल की गाड़ियों कोटपूतली नगरपालिका और अल्ट्राटेक इंडस्ट्रीज से आती हैं, जिन्हें आने में काफी समय लग जाता है.