ETV Bharat / state

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जलकर खाक हुआ सामान - Rajasthan Hindi News

जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार देर रात को एक टेंट गोदाम में आग लग गई. वहां रखे दो गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया और धमाकों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए.

Fire breaks out in tent house godown in Jaipur
Fire breaks out in tent house godown in Jaipur
author img

By

Published : May 15, 2023, 12:30 PM IST

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के जामडोली क्षेत्र में बीती रात एक टेंट की गोदाम में आग लग गई. वहां रखे गैस सिलेंडर के फटने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

कानोता थानाधिकारी मुकेश कुमार खारड़िया ने बताया कि रविवार रात को करीब 2 बजे जामडोली इलाके में एक टेंट की गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गई. इसी बीच गोदाम में रखे दो गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए. स्थानीय लोगों ने टेंट की गोदाम में आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी. मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से सोमवार सुबह करीब 7 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. आग से टेंट गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया है.

पढ़ें : Fire in Barmer: शादी की खुशियों में पड़ा खलल, एक के बाद एक 3 गैस सिलेंडर फटे, घर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई : टेंट की गोदाम में आग से तेज धमाकों के साथ सिलेंडर फटने से एक बार तो लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकाल आए. गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कानोता थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 3 से 4 सिलेंडर विस्फोट हुए हैं आग लगने का कारण अभी पता नहीं है जांच कर रहे हैं. आग कैसे लगी पूरे मामले की जांच कर रही है.

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के जामडोली क्षेत्र में बीती रात एक टेंट की गोदाम में आग लग गई. वहां रखे गैस सिलेंडर के फटने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

कानोता थानाधिकारी मुकेश कुमार खारड़िया ने बताया कि रविवार रात को करीब 2 बजे जामडोली इलाके में एक टेंट की गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गई. इसी बीच गोदाम में रखे दो गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए. स्थानीय लोगों ने टेंट की गोदाम में आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी. मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से सोमवार सुबह करीब 7 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. आग से टेंट गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया है.

पढ़ें : Fire in Barmer: शादी की खुशियों में पड़ा खलल, एक के बाद एक 3 गैस सिलेंडर फटे, घर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई : टेंट की गोदाम में आग से तेज धमाकों के साथ सिलेंडर फटने से एक बार तो लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकाल आए. गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कानोता थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 3 से 4 सिलेंडर विस्फोट हुए हैं आग लगने का कारण अभी पता नहीं है जांच कर रहे हैं. आग कैसे लगी पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.