ETV Bharat / state

दुबई की महिला के खिलाफ जयपुर में FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट...जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 12:03 PM IST

जयपुर के भट्टाबस्ती थाने में दुबई की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया (FIR registered against Dubai woman in Jaipur) है. महिला ने राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

FIR registered against Dubai woman in Jaipur
भट्टाबस्ती थाना

जयपुर. राजधानी के भट्टाबस्ती थाने में मंगलवार को दुबई की एक महिला के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लोगों को भड़काने और झूठे तथ्यों को लेकर ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज (FIR registered against Dubai woman in Jaipur) की गई है. दुबई की जिस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वह एक विदेशी पत्रकार बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिला के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी प्रतीक सिंह ने दुबई निवासी मीना दास नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 और 505 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस ने बताया कि परिवादी प्रतीक सिंह ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि दुबई निवासी मीना दास नारायण ने 15 अक्टूबर की दोपहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया.

पढ़ें- किडनैपर्स से हुई भूल! गलत आदमी को उठाया बाद में छोड़ा, बोले- भूल हो गई

ट्वीट में राहुल गांधी पर गलत व फर्जी आरोप लगा तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने, लोगों को भड़काने, विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा और वैमनस्यता का भाव पैदा करने का प्रयास किया गया. ट्वीट में राहुल गांधी और उनके 7 दोस्तों की ओर से अमेठी गेस्ट हाउस में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की झूठी बात लिखी गई. जिस पर इस तरह का ट्वीट करने वाली दुबई निवासी मीना दास नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के भट्टाबस्ती थाने में मंगलवार को दुबई की एक महिला के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लोगों को भड़काने और झूठे तथ्यों को लेकर ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज (FIR registered against Dubai woman in Jaipur) की गई है. दुबई की जिस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वह एक विदेशी पत्रकार बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिला के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी प्रतीक सिंह ने दुबई निवासी मीना दास नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 और 505 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस ने बताया कि परिवादी प्रतीक सिंह ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि दुबई निवासी मीना दास नारायण ने 15 अक्टूबर की दोपहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया.

पढ़ें- किडनैपर्स से हुई भूल! गलत आदमी को उठाया बाद में छोड़ा, बोले- भूल हो गई

ट्वीट में राहुल गांधी पर गलत व फर्जी आरोप लगा तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने, लोगों को भड़काने, विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा और वैमनस्यता का भाव पैदा करने का प्रयास किया गया. ट्वीट में राहुल गांधी और उनके 7 दोस्तों की ओर से अमेठी गेस्ट हाउस में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की झूठी बात लिखी गई. जिस पर इस तरह का ट्वीट करने वाली दुबई निवासी मीना दास नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.