विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारियों के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 95 हजार रुपया एवं टेबलेट और मोबाइल की लूट वारदात का पर्दाफाश करते हुए लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के अनुसार वारदात का पर्दाफाश करने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि फाइनेंस कलेक्शन एजेंट कानाराम सैनी भारत फाइनेंस में काम करता था.
प्रागपुरा थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह फाइनेंस कलेक्शन के पैसे लेकर पांचूडाला के नजदीक टोरडा ब्राह्मण गांव की तरफ जा रहा था. इसी दौरान 2 बाइक सवार लोगों ने मोटरसाइकिल के आगे बाइक लगाकर फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कानाराम सैनी के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर फाइनेंस कलेक्शन के 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. जब तक फाइनेंस कर्मचारी संभल पाता बदमाश वहां से जा चुके थे.
पढ़ें- गंजा कहने पर कैंची से हमला, 3 युवक जख्मी
प्रागपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने कोटपूतली एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां, डिप्टी दिनेश यादव, प्रागपुरा थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में बदमाशों के हुलिया, कॉल डिटेल और आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश देकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
लूट के आरोपी युवक वीरेंद्र, देवेंद्र और कुलदीप को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात से संबंधित पूछताछ जारी है और अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.