ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की अंतिम सूची जारी...2 करोड़ 57 लाख 76 हजार 993 मतदाता करेंगे मतदान - rajasthan

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा.

निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी की
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:04 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी कर दी. इसके तहत कुल मिलाकर 2 करोड़ 57 लाख 76 हजार 993 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इनमें से एक करोड़ 33 लाख 801 पुरूष वोटर्स हैं. 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार 52 महिला वोटर्स हैं. 29 अप्रैल को टोंक, सवाईमाधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा झालावाड़ - बारां लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन तक मतदाता सूची के नाम जोड़ रहे थे. जिसके बाद अब निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़े सूची जारी की है. वहीं 140 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, वहीं निर्वाचन विभाग की कोशिशों के बाद भी संख्या नही बढ़ा पाई है.

Final list of voters
निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी की

इस सूची में 26634 सर्विस वोटर से इनमें से 879 महिलाएं मतदाता और 25755 पुरुष सर्विस वोटर है.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 28182 पोलिंग स्टेशन हैं. इनमें से 4484 शहरी और 23698 ग्रामीण हैं.वहीं कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 20495 इसमें 18209 शहरी 2286 ग्रामीण , प्रति पोलिंग स्टेशन वोटर्स 914 हैं.

पहले चरण में लोकसभा क्षेत्रों में पिछली बार यानी 2014 में 64.27 प्रतिशत मतदान रहा था. जिसमें 66 फीसदी पुरुषों ने और 62. 40 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग करी थी. दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. इसलिए इस चरण के आंकड़े 18 अप्रैल को अपडेट होंगे. इसके बाद सभी 25 लोकसभा सीटों की वस्तु स्थिति साफ हो पाएगी.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी कर दी. इसके तहत कुल मिलाकर 2 करोड़ 57 लाख 76 हजार 993 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इनमें से एक करोड़ 33 लाख 801 पुरूष वोटर्स हैं. 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार 52 महिला वोटर्स हैं. 29 अप्रैल को टोंक, सवाईमाधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा झालावाड़ - बारां लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन तक मतदाता सूची के नाम जोड़ रहे थे. जिसके बाद अब निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़े सूची जारी की है. वहीं 140 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, वहीं निर्वाचन विभाग की कोशिशों के बाद भी संख्या नही बढ़ा पाई है.

Final list of voters
निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी की

इस सूची में 26634 सर्विस वोटर से इनमें से 879 महिलाएं मतदाता और 25755 पुरुष सर्विस वोटर है.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 28182 पोलिंग स्टेशन हैं. इनमें से 4484 शहरी और 23698 ग्रामीण हैं.वहीं कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 20495 इसमें 18209 शहरी 2286 ग्रामीण , प्रति पोलिंग स्टेशन वोटर्स 914 हैं.

पहले चरण में लोकसभा क्षेत्रों में पिछली बार यानी 2014 में 64.27 प्रतिशत मतदान रहा था. जिसमें 66 फीसदी पुरुषों ने और 62. 40 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग करी थी. दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. इसलिए इस चरण के आंकड़े 18 अप्रैल को अपडेट होंगे. इसके बाद सभी 25 लोकसभा सीटों की वस्तु स्थिति साफ हो पाएगी.

Intro:
लोकसभा चुनाव की अंतिम सूची जारी , 25776993 मतदाता करेंगे मतदान , आयोग के प्रयास के बाद भी नही बढ़ा ट्रांसजेंडर की संख्या ,

एंकर:- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा , जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी कर दी , इसके तहत कुल मिलाकर 2 करोड 57 लाख 76 हजार 993 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे , इनमें एक करोड़ 33 लाख 801 पुरूष वोटर्स तो 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार 52 महिला वोटर्स इस लोकतंत्र के महापर्व में भूमिका निभाएंगी , 29 अप्रैल को टोंक- सवाईमाधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा झालावाड - बारां लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी , लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन तक मतदाता सूची के नाम जोड़ रहे थे , जिसके बाद अब निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़े सूची जारी की है , इसके तहत लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 2 करोड 57 लाख 76 हजार 993 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे , इनमें एक करोड़ 33 लाख 801 पुरूष वोटर्स तो 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार 52 महिला वोटर्स इस , इसके अलावा 140 ट्रांसजेंडर मतदाता भी जो निर्वाचन विभाग की कोशिशों के बाद भी संख्या नही बढ़ा पाई है ,
इसमें 26634 सर्विस वोटर से इनमें से 879 महिलाएं मतदाता ओर 25755 पुरुष सर्विस वोटर है ,
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 28182 पोलिंग स्टेशन इनमें 4484 शहरी और 23698 ग्रामीण
कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 20495 इसमें 18209 शहरी 2286 ग्रामीण , प्रति पोलिंग स्टेशन वोटर्स 914
पहले चरण में लोकसभा क्षेत्रों में पिछली बार यानी 2014 में 64.27 प्रतिशत मतदान रहा था , जिसमें 66 फ़ीसदी पुरुषों ने और 62. 40 फ़ीसदी महिलाओं ने वोटिंग करी थी , दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है , इसलिए इस चरण के आंकड़े 18 अप्रैल को अपडेट होंगे , इसके बाद सभी 25 लोकसभा सीटों की वस्तु स्थिति साफ हो पाएगी ,


Body:vo


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.