सांभर लेक (जयपुर). सांभर लेक कस्बे में धुलंडी के मौके पर जब अधिकतर लोग ऐतिहासिक नंदकेश्वर मेले का लुत्फ उठा रहे थे, तभी पांच बत्ती चौराहे पर दो गुट आपस में भीड़ गए. इस दौरान जमकर पत्थर चले और दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया. घटना से अफरा-तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, घटना में कुल 9 युवक घायल हो गए. जिनमें से चार को जयपुर रैफर किया गया. जिनका एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार, दोनों गुटों में पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें साहिल, अभिषेक, अख्तर और अंसार नामक व्यक्तियों को ज्यादा चोटें आई हैं. जिनका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: दो भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, एक पक्ष की ओर से आलम, दिशान, मुन्ना, अख्तर, मुजफ्फर, अशफाक, इमरान, तरुण शर्मा और सुनील कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से विक्की, सावन, आसिफ, अरुण, राहुल, फकीरचंद, उत्तमचंद, संतोष, गौरीशंकर और मिथुन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
वहीं थानाधिकारी पूरणमल यादव का कहना है कि इस झगड़े का नंदकेश्वर के ऐतिहासिक मेले से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.