विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग अलवर जयपुर मार्ग स्थित बीलवाड़ी घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर के शावक की मौत हो गई. सूचना पाकर वन विभाग की टीम में पुलिस मौके पर पहुंची और शावक के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय में लाया लाकर पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.
रेंजर मनोज कुमार मीणा के अनुसार दोपहर में बीलवाड़ी की घाटी में जंगल से मादा पैंथर घूमता हुआ मुख्य सड़क मार्ग पर आ पहुंचा.जहां किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर मृत्यु हो गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
वनकर्मी सुल्तान गुर्जर, हेमराज, श्रीराम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रेंज कार्यालय लाए. वन विभाग कार्यालय में तहसीलदार त्रिलोक चंद्र गुप्ता, एसीएफ अनिल यादव की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- टोंक : पहला तीन तलाक का केस दर्ज, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
विराटनगर क्षेत्र में घना जंगल होने के कारण अक्सर जंगली जानवर मुख्य सड़क मार्ग पर आ जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. पहले भी कई बार जंगली जानवर अकारण वाहन दुर्घटना का शिकार होने से उनकी मृत्यु हो चुकी है.