चाकसू (जयपुर). चाकसू कृषि उपज मंडी में शुक्रवार देर शाम 9 बजे करीब मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने मंडी के मुख्यद्वार को बंदकर प्रदर्शन किया. आधे घण्टे तक समस्याओं पर कोई बातचीत करने नहीं आया तो किसानों ने मंडी के बाहर चाकसू-दौसा राजमार्ग स्टेट हाईवे-2 पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया.
कृषि मंडी माल बेचने आए हिंगोनिया निवासी जीवनसिंह व रूपवास के जगदीश चौधरी, कोटखावदा के लालाराम सैनी सहित अन्य किसानों का कहना था कि सुबह 9 बजे माल लेकर मंडी पहुंचे थे, मगर देर शाम तक भी उनके माल की बोली नहीं लगी. किसानों ने व्यापारियों पर माल का उचित मूल्य नहीं देने और आपसी मिलीभगत कर ओने-पौने दामों में माल खरीद रहे हैं. किसानों का आरोप है कि व्यापारी माल की नीलामी देर से शुरू करते है. जिससे शाम तक किसानों का माल नहीं बिक पता. आज भी कई किसानों का माल नहीं बिक पाया, ऐसे में मौसम के बदलते बारिश की संभावना से किसान बेहद परेशान हैं. ऐसे में मजबूरी में किसानों को अपना माल ओने-पौने दामों में बेचना पड़ता है.
किसानों का आरोप है कि कृषि मंडी में किसानों के लिए व्यवस्था नहीं है. व्यापारी किसानों के लिए बनाए गए प्लेटफार्म पर अपना माल डालकर कब्जा जमाया हुआ है, ऐसे में मंडी परिसर में जमीन पर समय पर नीलामी के अभाव में किसानों का पड़ा माल खराब हो रहा है. करीब 50 किसानों की यही समस्या थी कि उनका माल नहीं बिका.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: प्रदेश में 27 महीने से सरकार ही अपनी सरकार को बचाने में लगी विकास के काम ठप पड़ा : अर्जुन लाल मीणा
जब व्यापारी उनकी अनसुनी करने लगे तो किसान नाराज होकर मंडी के मुख्य गेट पर आ गए और गेट को बंदकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. चाकसू-दौसा राजमार्ग पर जाम लगाने से दोनों और वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर गेट व जाम खुलवाया. आज भी किसानों ने बात नहीं सुनने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.