जमवारामगढ़ (जयपुर). थाना क्षेत्र के बहलोड़ गांव स्थित टीबा की ढाणी में रविवार को झोपड़ी में आग लगने से एक किसान जिंदा जल गया. आग लगने के बाद किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. आस पास के ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के चलते प्रयास विफल रहे. घटना की जानकारी के बाद मौके पर रायसर चौकी प्रभारी रामकिशोर शर्मा मय जाप्ता पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
जमवारामगढ़ थाना प्रभारी एकता राज ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से बहलोड़ टीबा की ढाणी निवासी अर्जुन जिंदा जल गया. पुलिस ने बताया कि मृतक किसान बीमार था. वहीं आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं झोपड़ी में से चिलम और बीड़ी का पैकेट भी मिला है.
यह भी पढे़ं- 'कोरोना' को लेकर श्रम मंत्री का विवादित बयान, कहा- अलवर कोई चारागाह नहीं, जो लोगों को यहां शिफ्ट किया जा रहा
मृतक किसान के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि पिताजी की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने दिन में दवाई दी थी और घर चलने को कहा था. लेकिन खेत में आवारा पशुओं की रखवाली की जिद करते हुए वे घर नहीं गए. परिजनों ने बताया कि अगर वे घर चले जाते तो जान बच जाती.
एम्बुलेंस चालक ने शव ले जाने से किया मना
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन शव ले जाने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. बाद में पुलिसकर्मी निजी वाहन से शव को चंदवाजी के निम्स अस्पताल ले गए.